{"_id":"695bba5bc92dd1b5d605572b","slug":"kanpur-transporter-and-young-man-killed-in-vehicle-collision-three-injured-2026-01-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: वाहन की टक्कर से ट्रांसपोर्टर और युवक की मौत, तीन लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: वाहन की टक्कर से ट्रांसपोर्टर और युवक की मौत, तीन लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 05 Jan 2026 06:51 PM IST
विज्ञापन
अभिजितेंद्र सिंह उर्फ सरदार की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पनकी और बिठूर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बार फिर रफ्तार ने ट्रांसपोर्टर और युवक की जान ले ली। वहीं, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस में जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम भेज दिया। पनकी के नुनियनपुरवा निवासी फूलबदन सिंह के बेटे अभिजितेंद्र सिंह उर्फ सरदार (27) ट्रांसपोर्टर थे। पनकी भौंती में उनका ट्रांसपोर्ट है। परिवार में अभि की पत्नी पूजा और तीन साल की बेटी अनाया उर्फ भूमिका हैं।
बड़े भाई आजाद और छोटे विशाल के अनुसार रविवार शाम अभिजितेंद्र करीब आठ बजे घर आ गए थे। इसके बाद वह बेटी अनाया को बुलेट पर बैठाकर घुमाने के लिए ले गए। पनकी क्राॅसिंग के पास पहुंचे ही थे कि किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और भाग निकला। हादसे में पिता–पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें सर्वोदयनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। अभिजितेंद्र को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, बेटी का अस्पताल में उपचार किया गया।
Trending Videos
बड़े भाई आजाद और छोटे विशाल के अनुसार रविवार शाम अभिजितेंद्र करीब आठ बजे घर आ गए थे। इसके बाद वह बेटी अनाया को बुलेट पर बैठाकर घुमाने के लिए ले गए। पनकी क्राॅसिंग के पास पहुंचे ही थे कि किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और भाग निकला। हादसे में पिता–पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें सर्वोदयनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। अभिजितेंद्र को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, बेटी का अस्पताल में उपचार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिषेक गौतम की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
इसी प्रकार पनकी थाना क्षेत्र के सरायमीता निवासी अभिषेक गौतम (23) डीजे, लाइटिंग का काम करते थे। परिवार में पत्नी नीतू व ढाई साल की बेटी सोनाक्षी है। परिजनों ने बताया कि रविवार शाम अभिषेक अस्पताल में भर्ती अपने साढ़ू की मां को देखने के लिए अपने दो दोस्त अंकित और अन्य के साथ बाइक से बिल्हौर गए थे। लौटते वक्त नारामऊ और मंधना के पास चार पहिया वाहन बाइक में टक्कर मारकर भाग निकला।
बिठूर पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों को परिजन निजी अस्पताल ले गए। पनकी और बिठूर पुलिस का कहना है कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख जाएंगे।
बिठूर पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों को परिजन निजी अस्पताल ले गए। पनकी और बिठूर पुलिस का कहना है कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख जाएंगे।