{"_id":"617430eb38f8383eb3789de9","slug":"kanpur-typhoid-wreaks-havoc-with-virus-two-died-patient-more-serious-than-infection-with-virus","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: वायरल के साथ टाइफायड का कहर, दो की मौत, वायरस के साथ संक्रमण से रोगी अधिक गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: वायरल के साथ टाइफायड का कहर, दो की मौत, वायरस के साथ संक्रमण से रोगी अधिक गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 23 Oct 2021 11:15 PM IST
विज्ञापन

हैलट में लगी भीड़
- फोटो : amar ujala
कानपुर में वायरल फीवर के साथ रोगियों को टाइफायड पॉजीटिव आ रहा है। इससे कई रोगियों की हालत बिगड़ जा रही है। उन्हें हैलट की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। शनिवार को दो बुखार के रोगियों की मौत हो गई। उन्हें टाइफायड भी पॉजीटिव रहा है।
टाइफायड के संक्रमण से रोगियों की आंतों से खून का रिसाव हो रहा था। इस वक्त पैथोलॉजिकल जांचों में सबसे अधिक टाइफायड पॉजीटिव निकल रहे हैं। जाजमऊ के रहने वाले प्रीतम सिंह (65) की बुखार से मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट में टाइफायड की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई थी।
परिजनों ने बताया कि परजीवी के संक्रमण के कारण उनकी आंत में अल्सर हो गए। उनका इलाज लालबंगला के एक निजी क्लीनिक में चल रहा था। शनिवार तड़के हालत बिगड़ी और मौत हो गई। इसी तरह राजेश बाबू (48) की मौत बुखार से हुई है।
उन्हें पहले अस्थमा की शिकायत रही। बुधवार को उन्होंने हैलट ओपीडी में दिखाया था। वह घर पर रहकर इलाज कर रहे थे। उनकी टाइफायड की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसी तरह उर्सला में कई वायरल फीवर के रोगियों में टाइफायड पॉजीटिव निकला है।
शनिवार को उर्सला में डेंगू की 38 जांचों में तीन पॉजीटिव और टाइफायड की 49 जांचों में 10 पॉजीटिव निकली है। कुरसौली, मकसूदाबाद में भी बुखार के रोगियों की रिपोर्ट टाइफायड पॉजीटिव आ रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
टाइफायड के संक्रमण से रोगियों की आंतों से खून का रिसाव हो रहा था। इस वक्त पैथोलॉजिकल जांचों में सबसे अधिक टाइफायड पॉजीटिव निकल रहे हैं। जाजमऊ के रहने वाले प्रीतम सिंह (65) की बुखार से मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट में टाइफायड की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि परजीवी के संक्रमण के कारण उनकी आंत में अल्सर हो गए। उनका इलाज लालबंगला के एक निजी क्लीनिक में चल रहा था। शनिवार तड़के हालत बिगड़ी और मौत हो गई। इसी तरह राजेश बाबू (48) की मौत बुखार से हुई है।
उन्हें पहले अस्थमा की शिकायत रही। बुधवार को उन्होंने हैलट ओपीडी में दिखाया था। वह घर पर रहकर इलाज कर रहे थे। उनकी टाइफायड की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसी तरह उर्सला में कई वायरल फीवर के रोगियों में टाइफायड पॉजीटिव निकला है।
शनिवार को उर्सला में डेंगू की 38 जांचों में तीन पॉजीटिव और टाइफायड की 49 जांचों में 10 पॉजीटिव निकली है। कुरसौली, मकसूदाबाद में भी बुखार के रोगियों की रिपोर्ट टाइफायड पॉजीटिव आ रही है।