सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpurs search light will monitor the India-Bangladesh border, BSF is asking for supplies first

UP: कानपुर की सर्च लाइट से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर होगी निगरानी, BSF पहले मांग रही है आपूर्ति, ये है खासियत

अमित अवस्थी, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 27 Aug 2024 09:01 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: इस सर्चलाइट से किसी भी प्रकार की घुसपैठ की गतिविधियों को रोका जा सकेगा। साथ ही, यह सर्चलाइट रिमोट कंट्रोल से संचालित होगी और किसी भी दिशा में घूम सकेगी। कंपनी को बीएसएफ ने 50 सर्चलाइट का शुरुआती ऑर्डर दिया है।

Kanpurs search light will monitor the India-Bangladesh border, BSF is asking for supplies first
सर्च लाइट - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर शहर की एक कंपनी में बनी सर्चलाइट से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर की निगरानी की जाएगी। बॉर्डर में घुसपैठियों की आशंका को देखते हुए बीएसएफ ने 50 सर्चलाइट का शुरुआती ऑर्डर कंपनी को दिया है। आगे भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। इस सर्चलाइट की मदद से एक किलोमीटर तक की रेंज में नजर रखी जा सकेगी।

loader
Trending Videos

रिमोट कंट्रोल से संचालित होने वाली सर्चलाइट को किसी भी दिशा के साथ ही ऊपर-नीचे घुमाया जा सकता है। बांग्लादेश में मौजूदा समय में बवाल मचा हुआ है। वहां रहने वाले तमाम लोग बाॅर्डर पर घुसपैठ की फिराक में हैं। इसे देखते हुए बीएसएफ ने बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। इसी क्रम में शहर की कालिन इंजीनियरिंग वर्क्स कंपनी को बीएसएफ ने सर्चलाइट का ऑर्डर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन



पनकी स्थित कंपनी के निदेशक महेंद्र अवस्थी ने बताया कि मोटराइज्ड सर्चलाइट पूरी तरह से स्वदेशी है और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इसे बनाया गया है। ये हाईबीम सर्चलाइट है। इसका वजन 60 किलो है और इसका उपयोग सात साल तक किया जा सकता है। किसी भी मौसम में अनुकूल है और वाटरप्रूफ है। इसे रिमोट कंट्रोल से संचालित किया जाता है।

बीएसएफ ऑर्डर की आपूर्ति पहले मांग रही है
दूर बैठा जवान भी बॉर्डर पर आसानी से नजर रख सकता है और किसी भी प्रकार की घुसपैठ की गतिविधियों को रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले कंपनी को आपूर्ति भी हुई शुरू का ऑर्डर मिला था। इसकी आपूर्ति की जा रही है। बांग्लादेश के बार्डर पर निगरानी बढ़ाने के लिए बीएसएफ इस ऑर्डर की आपूर्ति पहले मांग रही है। कंपनी भी उसी के अनुरूप उत्पाद तैयार करके दे रही है।

सर्चलाइट की खासियत

  • 360 डिग्री और ऊपर-नीचे 45 डिग्री तक घूम सकती है।
  • कम या तेज वोल्टेज में भी जलने में सक्षम।
  • रिमोट के जरिये की जा सकती है संचालित।
  •  वाॅटर और हीट प्रूफ, स्टेनलेस स्टील रिफ्लेक्टर।
  • आउटर बॉडी एल्यूमीनियम की, वजन 50-60 किलोग्राम।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed