{"_id":"6149dfca11ef0958f42a2cad","slug":"mla-nitin-agarwal-gave-a-statement-against-sp","type":"story","status":"publish","title_hn":"विधायक नितिन अग्रवाल ने सपा पर साधा निशाना: बोले- दंगों के समय सैफई में नाच गाना देखते थे सपाई दिग्गज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विधायक नितिन अग्रवाल ने सपा पर साधा निशाना: बोले- दंगों के समय सैफई में नाच गाना देखते थे सपाई दिग्गज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 21 Sep 2021 07:08 PM IST
विज्ञापन
सार
विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्य किया है। जाति धर्म के आधार पर नहीं बल्कि पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ लोगों को दिया गया है।

विधायक नितिन अग्रवाल
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरदोई जिले में सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्ववर्ती सपा सरकार को निशाने पर लिया। सदर विधायक ने कहा कि पिछली सरकार में जब मुजफ्फरनगर में दंगे हो रहे थे, तब सपा के दिग्गज सैफई में नाच गाना देखने में व्यस्त थे।
उन्होंने कहा कि मजबूत विपक्ष सरकार की सक्रियता बढ़ाता है, लेकिन यहां विपक्ष के पास मुद्दा ही नहीं है। वैटगंज स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्य किया है।
जाति धर्म के आधार पर नहीं बल्कि पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ लोगों को दिया गया है। किसान सम्मान निधि, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत आदि का उल्लेख भी सदर विधायक ने किया।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सदर विधायक ने कहा कि सकारात्मक विपक्ष हो तो अच्छा लगता है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसलिए विपक्ष सदन नहीं चलने देता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बेहद संवेदनशील हैं। पूर्व की सरकार में मुख्यमंत्री समेत पार्टी के आला नेता सैफई में नाच गाना देखने में व्यस्त रहते थे।
गंभीर से गंभीर घटनाओं पर भी हीलाहवाली होती थी। योगी सरकार ने माफियाओं और गुंडों के प्रति सख्त रुख दिखाया है। पत्रकार वार्ता में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला भी मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने कहा कि मजबूत विपक्ष सरकार की सक्रियता बढ़ाता है, लेकिन यहां विपक्ष के पास मुद्दा ही नहीं है। वैटगंज स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्य किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाति धर्म के आधार पर नहीं बल्कि पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ लोगों को दिया गया है। किसान सम्मान निधि, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत आदि का उल्लेख भी सदर विधायक ने किया।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सदर विधायक ने कहा कि सकारात्मक विपक्ष हो तो अच्छा लगता है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसलिए विपक्ष सदन नहीं चलने देता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बेहद संवेदनशील हैं। पूर्व की सरकार में मुख्यमंत्री समेत पार्टी के आला नेता सैफई में नाच गाना देखने में व्यस्त रहते थे।
गंभीर से गंभीर घटनाओं पर भी हीलाहवाली होती थी। योगी सरकार ने माफियाओं और गुंडों के प्रति सख्त रुख दिखाया है। पत्रकार वार्ता में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला भी मौजूद रहे।