{"_id":"615c5fc98ebc3e624027381e","slug":"monsoon-in-up-guest-of-just-one-week-farewell-will-be-done-till-october-14-as-well-as-mild-winter","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी का मौसम: बस एक सप्ताह का मेहमान, 14 अक्तूबर तक हो जाएगी विदाई, साथ ही शुरू होगी हल्की सर्दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी का मौसम: बस एक सप्ताह का मेहमान, 14 अक्तूबर तक हो जाएगी विदाई, साथ ही शुरू होगी हल्की सर्दी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 05 Oct 2021 07:58 PM IST
विज्ञापन
सार
मानसून की विदाई के साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आने वाली हवा की जगह भूमध्य सागर से ईरान, अफगानिस्तान के मरुस्थल की शुष्क हवा ले लेगी। अनुमान है कि 15 अक्तूबर से हल्की ठंडी भी पड़ने लगेगी।

यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर सहित आसपास के जिलों में मानसूनी बारिश का सिलसिला अभी एक सप्ताह और चलेगा। 14 अक्तूबर तक प्रदेश से इसकी विदाई हो जाएगी। हालांकि, मानसून की विदाई की शुरुआत छह अक्तूबर से राजस्थान से होगी। इसके यूपी से विदा होने में एक सप्ताह का समय लगेगा।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून की विदाई के साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आने वाली हवा की जगह भूमध्य सागर से ईरान, अफगानिस्तान के मरुस्थल की शुष्क हवा ले लेगी। अनुमान है कि 15 अक्तूबर से हल्की ठंडी भी पड़ने लगेगी।
मानसून इस बार पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले लंबा खिंच रहा है, लेकिन उस अनुपात में बारिश नहीं हुई। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, मंगलवार आधी रात से राजस्थान से पश्चिमी शुष्क हवा चलने लगेगी। किसी क्षेत्र में लगातार पांच दिन तक बारिश न होने पर मानसून की विदाई मान ली जाती है। यह परिस्थिति जल्द बनने वाली है।
विज्ञापन

Trending Videos
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून की विदाई के साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आने वाली हवा की जगह भूमध्य सागर से ईरान, अफगानिस्तान के मरुस्थल की शुष्क हवा ले लेगी। अनुमान है कि 15 अक्तूबर से हल्की ठंडी भी पड़ने लगेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मानसून इस बार पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले लंबा खिंच रहा है, लेकिन उस अनुपात में बारिश नहीं हुई। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, मंगलवार आधी रात से राजस्थान से पश्चिमी शुष्क हवा चलने लगेगी। किसी क्षेत्र में लगातार पांच दिन तक बारिश न होने पर मानसून की विदाई मान ली जाती है। यह परिस्थिति जल्द बनने वाली है।

यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
चार साल में सबसे कम बारिश
वर्ष बारिश मिमी में
2021 822.7
2020 1227.8
2019 963.1
2018 981.1
2013 में हुई थी रिकॉर्ड बारिश
वर्ष बारिश मिमी में
2017 669.9
2016 690.9
2015 627.3
2014 663.3
2013 1234
वर्ष बारिश मिमी में
2021 822.7
2020 1227.8
2019 963.1
2018 981.1
2013 में हुई थी रिकॉर्ड बारिश
वर्ष बारिश मिमी में
2017 669.9
2016 690.9
2015 627.3
2014 663.3
2013 1234