{"_id":"6186c61de5393a270814d227","slug":"one-infected-with-zika-found-in-kannauj","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: अब कन्नौज में मिला जीका का एक संक्रमित, कानपुर मंडल के जिलों को किया गया अलर्ट, सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: अब कन्नौज में मिला जीका का एक संक्रमित, कानपुर मंडल के जिलों को किया गया अलर्ट, सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 06 Nov 2021 11:45 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद फैला डेंगू और वायरल का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ कि जीका वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अब कन्नौज जिले में भी जीका ने दस्तक दे दी है।

जीका वायरस
- फोटो : iStock

विस्तार
जीका वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। कानपुर के बाद अब कन्नौज में एक रोगी को जीका की पुष्टि हुई है। साथ ही मंडल के जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि बुखार और जीका के लक्षण वाले रोगियों की सैंपलिंग बढ़ा दें।
सीएचसी और जिला अस्पतालों को जीका की जांच के लिए सैंपलिंग तेज करने को कहा गया है। साथ ही सोर्स रिडक्शन और बुखार रोगियों को मच्छरदानी में रखने के लिए कहा गया है। कन्नौज के कपूरापुर में एक व्यक्ति को जीका की पुष्टि हुई है।
दो दिन दिन पहले रोगी का सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था। व्यक्ति के संक्रमण की रिपोर्ट शुक्रवार को आई। कानपुर के बाद कन्नौज में जीका संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।
अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि कानपुर मंडल और आसपास के जिलों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। इसके बाद जिलों से लगातार सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
कानपुर देहात ने अभी तक 10 सैंपल भेजे हैं। इसके अलावा हमीरपुर और अन्य जिलों से सैंपल जीका जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। कानपुर नगर से प्रयागराज मंडल का फतेहपुर, लखनऊ का उन्नाव जिला सटा हुआ है। इन जिलों को भी अलर्ट किया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
सीएचसी और जिला अस्पतालों को जीका की जांच के लिए सैंपलिंग तेज करने को कहा गया है। साथ ही सोर्स रिडक्शन और बुखार रोगियों को मच्छरदानी में रखने के लिए कहा गया है। कन्नौज के कपूरापुर में एक व्यक्ति को जीका की पुष्टि हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो दिन दिन पहले रोगी का सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था। व्यक्ति के संक्रमण की रिपोर्ट शुक्रवार को आई। कानपुर के बाद कन्नौज में जीका संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।
अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि कानपुर मंडल और आसपास के जिलों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। इसके बाद जिलों से लगातार सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
कानपुर देहात ने अभी तक 10 सैंपल भेजे हैं। इसके अलावा हमीरपुर और अन्य जिलों से सैंपल जीका जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। कानपुर नगर से प्रयागराज मंडल का फतेहपुर, लखनऊ का उन्नाव जिला सटा हुआ है। इन जिलों को भी अलर्ट किया गया है।