{"_id":"69462394b7a423438c07a39d","slug":"orai-murder-farmer-brutally-murdered-on-his-farm-neck-severed-with-an-axe-search-underway-for-the-accused-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Orai Murder: खेत पर गए किसान की निर्मम हत्या, कुल्हाड़ी से काटी गर्दन…खेत के पास पड़ा था शव, आरोपी की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Orai Murder: खेत पर गए किसान की निर्मम हत्या, कुल्हाड़ी से काटी गर्दन…खेत के पास पड़ा था शव, आरोपी की तलाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उरई
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sat, 20 Dec 2025 09:48 AM IST
सार
Orai News: छौना गांव में खेत पर गए किसान की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही आरोपी अखिलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उरई में रामपुरा थाना क्षेत्र के छौना गांव में किसान की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। वह पत्नी के साथ खेत पर गया था। पत्नी के घर लौट आने पर वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना क्षेत्र के छौना निवासी वीरेंद्र दोहरे (55) की शुक्रवार की देर शाम अपनी पत्नी गुड्डी देवी के साथ शुक्रवार दोपहर खेत में गेहूं की फसल में यूरिया खाद डालने गए थे।
Trending Videos
इसी दौरान गांव का ही अखिलेश नशे की हालत में कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंच गया। कुछ देर बाद शाम करीब साढ़े छह बजे गुड्डी देवी घर के कार्य निपटाने के लिए वापस लौट आईं। रात होने तक जब वीरेंद्र घर नहीं पहुंचे, तो पत्नी को चिंता हुई। उन्होंने पहले गांव में खोजबीन की, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो वह खेतों की ओर पहुंचीं। खेत के पास चकरोड पर राधेश्याम के खेत के पास बनी मढ़ैया के निकट पति का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। मृतक की गर्दन कटी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष रजत कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं, क्षेत्राधिकारी अंबुज कुमार भी घटनास्थल पहुंचे। मृतक के पांच पुत्र और एक पुत्री हैं, सभी की शादी हो चुकी है। पुत्र रोजी-रोटी के लिए गुरुग्राम में रहते हैं, जबकि गांव में पति-पत्नी अकेले रहते थे। सीओ अंबुज कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
