Kanpur Murder: प्रेमिका ने भतीजे के साथ की प्रेमी की हत्या, शव जंगल में झाड़ियों में छिपाया…दोनों गिरफ्तार
Kanpur News: बेटी पर बुरी नजर रखने से नाराज प्रेमिका ने अपने भतीजे के साथ मिलकर प्रेमी की शराब पिलाकर हत्या कर दी और शव जंगल में छिपा दिया; पुलिस ने डेढ़ महीने बाद कंकाल बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा।
विस्तार
कानपुर में बिल्हौर के रौतापुर गांव से लगभग डेढ़ महीने से लापता युवक का कंकाल शुक्रवार को सुबह पुलिस ने शिवराजपुर के शाह नेवादा के जंगल से बरामद कर हत्या का खुलासा किया। हत्या के आरोप में उसकी प्रेमिका व भतीजे को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में महिला ने उसकी बेटी पर भी बुरी नजर रखने के विरोध में प्रेमी की हत्या की बात कबूली है।
पुलिस ने दोनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।रौतापुर गांव निवासी गोरेलाल गौतम (25) बीते 31 अक्तूबर की शाम से लापता था। पिता रामस्वरूप ने तीन नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रहे दरोगा प्रदीप कुमार ने बताया कि गोरेलाला के मोबाइल की सीडीआर में रौतापुर गांव की लक्ष्मी पत्नी रामदास से उसकी बातचीत होने का पता चला।
भतीजे के साथ मिलकर खूब शराब पिलाई
संदेह के आधार पर शनिवार को लक्ष्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सख्ती करने पर हत्या करने की बात स्वीकार की। लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि गोरेलाल से प्रेम संबंध थे। वह उसकी बेटी पर भी बुरी नजर रखने लगा। 31 अक्तूबर को वह उसे शिवराजपुर ले गई। वहां अपने भाई शर्मन के बेटे यीशु के साथ मिलकर उसे खूब शराब पिलाई।
कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसके बाद शाह निवादा के जंगल में ले जाकर दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को झाड़ियों में छिपा दिया। शुक्रवार की सुबह शिवराजपुर के शाह नेवादा के जंगल से गोरेलाल का कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हत्या की रिपोर्ट दर्जकर महिला व उसके भतीजे को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।
