Kanpur: कानपुर कपड़ा कमेटी चुनाव, युवा गुट का दबदबा… सभी 14 प्रत्याशी जीते, अमित दोसर को मिले सर्वाधिक वोट
Kanpur News: कानपुर कपड़ा कमेटी के चुनाव में युवा गुट ने 14 सीटों पर कब्जा जमाकर शानदार जीत हासिल की, जिसमें अमित दोसर सर्वाधिक वोट पाकर शीर्ष पर रहे। अब 28 दिसंबर की आमसभा के बाद नए साल में कमेटी के पदाधिकारियों का चयन होगा।
विस्तार
कानपुर कपड़ा कमेटी की 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के गठन के लिए हुए मतदान में युवा गुट ने शानदार जीत हासिल की। युवा गुट के सभी 14 प्रत्याशी जीते जबकि काशी गुट के आठ प्रत्याशी ही जीत पाए। उनका एक प्रत्याशी चुनाव हार गया। निर्दलीय लक्ष्मण सहगल जीत गए। निवर्तमान अध्यक्ष अमित दोसर को सबसे ज्यादा 901 वोट मिले। चुनाव में जोरदार टक्कर देखने को मिली। कई प्रत्याशियों में एक से लेकर चार वोटों में जीत का अंतर रहा। वहीं, 28 दिसंबर को आमसभा बुलाई गई है।
इसके 15 दिन बाद कमेटी के नए पदाधिकारियों का चयन होगा। अब नए साल में कमेटी बन जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी सत्य नारायण सिंहानिया ने बताया कि चुनाव में बुधवार को 73.44 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें 1548 में से 1137 लोगों ने वोट डाले थे। दो दिन तक चली मतगणना में 1086 वैध वोटों की गिनती की गई। 51 वोट अवैध रहे। 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में थे। कम प्रत्याशी होने से जीत का अंतर भी बेहद कम रहा।
पिछले चुनाव में भी युवा गुट ने परचम लहराया था
12, 13, 21 और 22 नंबर के बीच जीत का अंतर एक-एक वोट रहा जबकि 19 से 20 नंबर के सदस्य के बीच जीत का अंतर चार वोट रहा। वहीं, जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों ने ढोल-नगाड़ों के बीच डांस किया। एक दूसरे और मिठाई खिलाई। बाद में बाजार में जुलूस भी निकाला गया। पिछले चुनाव में भी युवा गुट ने परचम लहराया था। इस दाैरान सहायक चुनाव अधिकारी करुणेश मिश्रा, राधेश्याम माहेश्वरी मौजूद रहे।
युवा गुट के सदस्य और उनके मिले वोट
अमित दोसर को 901, रुमित सिंह सागरी को 851, नवीन कुमार नेवटिया को 844, अशोक माहेश्वरी को 827, राकेश कपूर को 786, अभिषेक चावला को 776, राकेश कुमार सेठिया को 753, अशोक कुमार माहेश्वरी को 746, करनराज वोहरा को 721, संजय कुमार गुप्ता को 702, राम प्रकाश गुप्ता को 693, श्याम जी गुप्ता को 675, सुनील कुमार अग्रवाल को 651, अनिल कुमार जैन को 647 वोट मिले।
काशी गुट के सदस्य और उनके मिले वोट
विश्वनाथ गुप्ता को 855, दीपक कुमार गुप्ता को 844, वीरेंद्र गुलाटी को 777, काशी प्रसाद शर्मा को 722, श्रीकृष्ण गुप्ता को 694, कमल कुमार अग्रवाल को 659, सुदेश चंदानी को 646, अमित कुमार गुप्ता को 606, , गंगा नारायण गुप्ता को 242 वोट। निर्दलीय लक्ष्मण सहगल को 654 वोट मिले।
