सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   SP workers stage dharna to get the road being built under CM Grid Yojana constructed

Kanpur: सीएम ग्रिड योजना में बन रही सड़क बनवाने के लिए सपाइयों का धरना, एसीपी को साैंपा ज्ञापन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Sun, 05 Jan 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
SP workers stage dharna to get the road being built under CM Grid Yojana constructed
एसीपी को साैंपा ज्ञापन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सीएम ग्रिड योजना के तहत कल्याणपुर बगिया क्राॅसिंग-केसा चौराहा रोड का निर्माण कार्य पिछले महीने शुरू हो चुका है। अब इसी सड़क को बनवाने के लिए रविवार को सपाइयों ने पूर्व विधायक सतीश निगम के नेतृत्व में आवास-विकास परिषद कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कल्याणपुर एसीपी को ज्ञापन साैंपा।
loader
Trending Videos




सीएम ग्रिड योजना फेज-1 के तहत कल्याणपुर बगिया क्राॅसिंग से केसा चौराहे तक 1100 मीटर लंबी सड़क नगर निगम बनवा रहा है। चार लेन की इस सड़क के दोनों तरफ यूटिलिटी डक्ट और बीच में डिवाइ़डर, सोलर लाइटें लगनी हैं। निर्माण लागत 12.96 करोड़ रुपये है। ठेकेदार कंपनी डेल्टा इरेक्टर ने पिछले महीने की 26 तारीख को केशवपुरम में इस मार्ग का निर्माण शुरू कराया। उस दिन खोदाई कराकर यूटिलिटी डक्ट का बेस बनवाने के लिए गिट्टी डाली गई। नगर निगम के अधिशासी अभियंता (प्रोजेक्ट) दिवाकर भास्कर ने बताया कि यह सड़क बन रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, पूर्व विधायक ने बताया कि बगिया क्राॅसिंग से केसा चौराहे तक जाने वाली सड़क पर कई जगह गड्ढे हैं। वाहन सवार वहां गिरकर चुटहिल होते हैं। सड़क की धूल से स्वास्थ्य संबंधी खतरा बना रहता है। कार्यक्रम संयोजक पार्षद संजय यादव ने बताया कि सड़क की समस्या के निदान के लिए कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को बताया जा चुका है, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। सपा के नगर महासचिव बंटी सेंगर ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने बगिया क्राॅसिंग-केसा चौराहा रोड निर्माण के नाम पर खानापूरी करते हुए फोटो खिंचवाई हैं। दावा किया कि मौके पर काम नहीं हो रहा है। वहां लगे बोर्ड में शिलान्यास के आगे सितंबर 2024 और कार्य पूरा होने की अवधि एक साल लिखी है।

इसके बाद सपाइयों ने एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय को ज्ञापन देकर सड़क का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराने, पनकी रोड का वनवे खत्म करने, बगिया क्राॅसिंग-केसा चौराहे से आवास विकास तक सड़क जोड़ने, सड़क की गुणवत्ता मेंटेन कराने, बगिया क्राॅसिंग पर डबल फाटक की मांग की गई। इस दाैरान चंद्रशेखर यादव, डॉ. कमलेश यादव, कार्तिकेय शुक्ला, अभय दुबे, सैफ अंसारी, केपी सिंह, महावीर गौतम आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed