{"_id":"686c24d3b264d50f9f01944e","slug":"the-body-of-the-missing-library-operator-was-found-floating-in-the-canal-kanpur-news-c-220-1-akb1007-128739-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: नहर में उतराता मिला लापता लाइब्रेरी संचालक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: नहर में उतराता मिला लापता लाइब्रेरी संचालक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन

झींझक। औरैया के सहायल थाना के इकघरा निवासी लापता लाइब्रेरी संचालक का शव सोमवार सुबह कंचौसी नहर में उतराता मिला। पुलिस ने नहर से शव को निकलवाकर घटना स्थल पर छानबीन की है।
कंचौसी नहर पुल के पास सोमवार सुबह सात बजे के करीब ग्रामीणों ने नहर में एक युवक का शव उतराता देखा। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर शिनाख्त करवाने के प्रयास शुरू किए। मौके पर पहुंचे सहायल थाना के इकघरा निवासी राजीव कुमार ने मृतक की पहचान अपने चचेरे भाई दीपक पाल (22) पुत्र अमरेश कुमार पाल के रूप में की।
उन्होंने बताया कि भाई दिबियापुर में बेला रोड पर स्थित शिव कुमार राजपूत के मकान में निजी लाइब्रेरी का संचालन करता था। शनिवार रात नौ बजे के करीब वह कुछ सामान लेने के लिए दिबियापुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। सुबह तक घर न लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। पता न चलने पर दिबियापुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मृतक के पिता दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मंगलपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शव औरैया की ओर से बहकर आया है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
कंचौसी नहर पुल के पास सोमवार सुबह सात बजे के करीब ग्रामीणों ने नहर में एक युवक का शव उतराता देखा। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर शिनाख्त करवाने के प्रयास शुरू किए। मौके पर पहुंचे सहायल थाना के इकघरा निवासी राजीव कुमार ने मृतक की पहचान अपने चचेरे भाई दीपक पाल (22) पुत्र अमरेश कुमार पाल के रूप में की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि भाई दिबियापुर में बेला रोड पर स्थित शिव कुमार राजपूत के मकान में निजी लाइब्रेरी का संचालन करता था। शनिवार रात नौ बजे के करीब वह कुछ सामान लेने के लिए दिबियापुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। सुबह तक घर न लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। पता न चलने पर दिबियापुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मृतक के पिता दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मंगलपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शव औरैया की ओर से बहकर आया है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।