{"_id":"60f07e07f173415ce4781ad3","slug":"threats-to-kill-the-city-worker-of-the-sangh","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर : संघ के नगर कार्यवाह को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज करने के बजाय टरका रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर : संघ के नगर कार्यवाह को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज करने के बजाय टरका रही पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Fri, 16 Jul 2021 12:03 AM IST
सार
चौकी प्रभारी विनीत मिश्र ने बताया कि कमलेश कुमार की शिकायत पर मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
आरएसएस के नगर कार्यवाह 10 जुलाई को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी के मामले में कार्रवाई के लिए कोतवाली और सीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय लगातार उन्हें टरका रही है।
मोहल्ला कृष्णानगर निवासी कमलेश कुमार संघ के स्थानीय संगठन में बतौर नगर कार्यवाह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 10 जुलाई को दोपहर करीब ढाई बजे उन्हें व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। कुछ देर बात धमकी भरा मैसेज डिलीट भी कर दिया गया।
इसके बाद से वह तहरीर लेकर भटक रहे हैं। चौकी प्रभारी विनीत मिश्र ने बताया कि कमलेश कुमार की शिकायत पर मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। कमलेश का सवाल है कि आरोपी की तलाश की जा रही है तो पुलिस को मुकदमा दर्ज करने में क्या दिक्कत है।
Trending Videos
मोहल्ला कृष्णानगर निवासी कमलेश कुमार संघ के स्थानीय संगठन में बतौर नगर कार्यवाह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 10 जुलाई को दोपहर करीब ढाई बजे उन्हें व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। कुछ देर बात धमकी भरा मैसेज डिलीट भी कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद से वह तहरीर लेकर भटक रहे हैं। चौकी प्रभारी विनीत मिश्र ने बताया कि कमलेश कुमार की शिकायत पर मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। कमलेश का सवाल है कि आरोपी की तलाश की जा रही है तो पुलिस को मुकदमा दर्ज करने में क्या दिक्कत है।
