सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Unnao Case victim tells Former MLA Kuldeep Sengar daughters Stop trying to prove me characterless

UP: 'लांछन न लगाएं...सबूत दिखाएं सेंगर की बेटियां', उन्नाव केस की पीड़िता ने शेयर किए वीडियो; ये इनकी चाल

अमर उजाला नेटवर्क, उन्नाव Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 11 Jan 2026 12:38 PM IST
विज्ञापन
सार

उन्नाव कांड की पीड़िता ने वीडियो में शेयर किया है। इसमें पीड़िता ने पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की बेटियों से कहा कि मुझे चरित्रहीन साबित करना बंद करें। कहा कि पिता निर्दोष और मेरे खिलाफ सबूत थे कोर्ट में क्यों नहीं दिए।

Unnao Case victim tells Former MLA Kuldeep Sengar daughters Stop trying to prove me characterless
उन्नाव दुष्कर्म केस की पीड़िता - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर मामले में सोशल मीडिया पर हो रहे चौतरफा हमलों पर उन्नाव कांड की पीड़िता ने सेंगर की बेटियों और उनके समर्थकों पर सवाल उठाए हैं। शनिवार को वीडियो शेयर कर कहा कि उन्हें चरित्रहीन साबित करने की कोशिश बंद करें।
Trending Videos


सेंगर की बेटी ऐश्वर्या को बहन कहकर संबोधित करते हुए सवाल किया कि आज वह अपने पिता कुलदीप सेंगर को निर्दोष बता रही हैं और पक्के सबूत होने का भी दावा कर रही हैं। ऐसा है तो सीबीआई या कोर्ट को क्यों नहीं दिए थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पीड़िता ने कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या से अपने समर्थकों को रोकने की अपील की। कहा कि उनके फोटो और वीडियो के जरिए पहचान उजागर की जा रही है। ऐश्वर्या सेंगर यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि उनके पिता बेकसूर हैं।

उनके पास इसके ठोस सबूत हैं। अगर ऐसा है तो सीबीआई को क्यों नहीं दिया। अगर सीबीआई पर भरोसा नहीं था तो तीस हजारी कोर्ट में देतीं। हकीकत यही है कि उनके पास कोई सबूत नहीं हैं। 
 

कोर्ट ने लंबी सुनवाई और दोष साबित होने पर ही कुलदीप सेंगर और उसके भाई अतुल सेंगर को सजा सुनाई थी। सच्चाई यह है कि उनके पिता की बेगुनाही का कोई सबूत नहीं है क्योंकि उन्होंने गुनाह किया है।

जंतर मंतर के प्रदर्शन को बताया शक्ति प्रदर्शन
उन्नाव कांड की पीड़िता ने शेयर किए गए वीडियो में 11 जनवरी को जंतर-मंतर होने वाले प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए हैं। साफ कहा कि यह सब राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किया जा रहा है। पीड़िता ने कहा है कि खुद को कुलदीप सेंगर का समर्थक बताने वाले लोग 11 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन का एलान कर चुके हैं। 
 

आरोप लगाया कि यह धरना या प्रदर्शन नहीं, सिर्फ शक्ति प्रदर्शन है। कुलदीप सेंगर के समर्थकों का सुप्रीम कोर्ट और न्याय पालिका पर दबाव बनाने का प्रयास है, ताकि सुप्रीम कोर्ट उम्रकैद के दोषी कुलदीप के पक्ष में फैसला सुना दे। आरोप लगाया कि रणनीति के तहत शक्ति प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। 
 

ऐश्वर्या सेंगर को उनके पिता कुलदीप सेंगर की राजनीतिक विरासत सौंपने और राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा है। ऐसा करके वह 2027 में होने वाले चुनाव में पिता की राजनीति संभाल सकें। 
 

'मेरी प्यारी बहन, बड़ी नेता बनो, मेरी (पीड़िता) भी शुभकामनाएं हैं'
कहा कि ऐश्वर्या, मेरी प्यारी बहन, बड़ी नेता बनो, मेरी (पीड़िता) भी शुभकामनाएं हैं, लेकिन मेरा चरित्र हनन न कराएं। मैं सामान्य परिवार से और क्षत्रिय समाज से हूं, एक बेटा, एक बेटी भी है इसलिए पहचान उजागर न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed