{"_id":"6971dc5f152335dbc90f342f","slug":"unnao-sakshi-maharaj-avimukteshwaranand-seems-less-like-a-shankaracharya-and-more-like-a-politician-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"साक्षी महाराज का बड़ा बयान: शंकराचार्य कम…राजनेता ज्यादा लगते हैं अविमुक्तेश्वरानंद, अखिलेश को लेकर कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साक्षी महाराज का बड़ा बयान: शंकराचार्य कम…राजनेता ज्यादा लगते हैं अविमुक्तेश्वरानंद, अखिलेश को लेकर कही ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:44 PM IST
विज्ञापन
सार
Unnao News: भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को राजनेता करार देते हुए कहा कि वे सरकार के विरोध की राजनीति कर रहे हैं। साथ ही] उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार में संतों को लाठियों से पिटवाया गया था।
भाजपा सांसद साक्षी महाराज
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उन्नाव जिले के फायरब्रांड भाजपा नेता और सांसद साक्षी महाराज ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए नया विवाद छेड़ दिया है। अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद ने न केवल शंकराचार्य की कार्यशैली पर सवाल उठाए, बल्कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी उनके पुराने कार्यकाल की याद दिलाते हुए जमकर घेरा। सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने जहां रोका था।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं रुक जाना चाहिए था और पैदल स्नान करने जाना चाहिए था। उनके वक्तव्यों से वह शंकराचार्य संत कम…राजनेता ज्यादा लगते हैं। सरकार पर हमलावर रहते हैं, उन्हें खुलकर राजनीति करनी चाहिए। वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर बोले, अखिलेश ने अपनी सरकार में अविमुक्तेश्वरानंद को लाठी से पिटवाया था। इसका अखिलेश के पास क्या जवाब है। सांसद बोले कि संतो के सम्मान को लेकर अखिलेश यादव को नहीं बोलना चाहिए। सैकड़ों संतों को गोलियों से छलनी किसने करवाया था, यह सब जानते हैं।
