{"_id":"689debd9da4d93bd680dcc94","slug":"up-teacher-husband-pleaded-said-captain-sahab-wife-is-threatening-to-kill-and-fill-body-in-a-blue-drum-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: शिक्षक पति ने लगाई गुहार, बोला- कप्तान साहब... पत्नी हत्या कर नीले ड्रम में भरने की दे रही धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शिक्षक पति ने लगाई गुहार, बोला- कप्तान साहब... पत्नी हत्या कर नीले ड्रम में भरने की दे रही धमकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 14 Aug 2025 07:31 PM IST
विज्ञापन
सार
शिक्षक पति ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है। कहा कि पत्नी हत्या कर शव नीले ड्रम में भरने की धमकी दे रही है।

एसपी कार्यालय के बाहर अपनी व्यथा सुनाते शिक्षक सुशील कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कप्तान साहब... पत्नी धमकी दे रही है कि हत्या कर शव नीले ड्रम में भर देगी। अब तो घर में घुसने भी नहीं दे रही। बच्चों की भी जान को खतरा है। यह गुहार एक बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षक ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक आरती सिंह से लगाई है।

Trending Videos
प्राथमिक विद्यालय नगरिया गिरधर में कार्यरत शिक्षक सुशील कुमार सक्सेना ने शिकायती पत्र में बताया कि 2011 में पूनम सक्सेना से विवाह हुआ था। शादी के बाद से पत्नी का व्यवहार लगातार खराब होता चला गया। ससुराल पक्ष से जानकारी मिली कि वह मानसिक रोगी है। इलाज भी कराया गया, पर कोई सुधार नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षक का कहना है कि पत्नी आए दिन गाली-गलौज करती है और कई बार मारने के लिए दौड़ी भी है। आरोप है कि राजेपुर थाना पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तीन दिन पहले पत्नी बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी, जिसे ढूंढकर वापस लाया गया। अब पत्नी उसे घर में घुसने नहीं दे रही है और हाल ही में उसने धमकी दी कि यदि वह घर आया तो उसकी हत्या कर शव नीले ड्रम में भर देगी या खुदकुशी कर झूठे केस में फंसा देगी। बच्चों की भी सुरक्षा को लेकर शिक्षक चिंतित है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि राजेपुर थाना पुलिस घरेलू मामला बताकर लौटा देती है, जबकि मामला गंभीर है। उसने एसपी से कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कामता प्रसाद ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मामला कोर्ट में विचाराधीन है। शिकायत के बाद शिक्षक के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। दोनों को बैठाकर समझाने की कोशिश की जाएगी।