{"_id":"68875321cf19f6d0f7051868","slug":"up-village-pradhan-s-body-found-in-bushes-family-accused-of-murder-by-beating-2025-07-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ग्राम प्रधान का झाड़ियों में मिला शव, परिवार पर मारपीट कर हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ग्राम प्रधान का झाड़ियों में मिला शव, परिवार पर मारपीट कर हत्या का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर देहात
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 28 Jul 2025 04:09 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मौके पर लगी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवली थाना क्षेत्र के बैरी दरियाव निवासी प्रधान का शव सोमवार सुबह शिवली -कल्यानपुर मार्ग पर स्थित संभरपुर के पास मिला। मृतक के भाई ने परिवार के लोगों पर मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
बैरी दरियाव निवासी प्रधान प्रेमनारायण (41) का शव झाड़ियों में मिलने के बाद परिवार के लोग वहां जा पहुंचे। भाई जयराम ने बताया कि छोटा भाई प्रेमनारायण प्रधानी के साथ खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। आरोप है कि देर रात घर पर पति-पत्नी में झगड़ा होने के बाद पत्नी व बेटों ने मिलकर भाई की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बाइक से शिवली -कल्यानपुर मार्ग पर स्थित संभरपुर गांव के पास झाड़ियों में फेंक आए।

Trending Videos
बैरी दरियाव निवासी प्रधान प्रेमनारायण (41) का शव झाड़ियों में मिलने के बाद परिवार के लोग वहां जा पहुंचे। भाई जयराम ने बताया कि छोटा भाई प्रेमनारायण प्रधानी के साथ खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। आरोप है कि देर रात घर पर पति-पत्नी में झगड़ा होने के बाद पत्नी व बेटों ने मिलकर भाई की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बाइक से शिवली -कल्यानपुर मार्ग पर स्थित संभरपुर गांव के पास झाड़ियों में फेंक आए।
विज्ञापन
विज्ञापन

मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
सुबह भतीजे रवि ने डायल 112 पर सूचना दी कि उनके पिता शनिवार को बैंक रुपये निकालने गए थे और तभी से वापस नहीं लौटे। थानाध्यक्ष शिवली शीलेंद्र यादव ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर जांच की जा रही है। परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।