UP Weather Update: जाते मानसून ने पकड़ा मौसम, अभी दो दिन और झमाझम, तापमान तीन डिग्री लुढ़का
उत्तर प्रदेश में जाते हुए ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी। बीते 24 घंटों से कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। कानपुर में देर रात तक 102 मिमी बारिश हुई, जिससे तापमान तीन डिग्री लुढ़क गया। साथ ही, तेज हवाओं की वजह से ठंड का अहसास हो रहा है।

विस्तार
कानपुर में रीते-रीते से गुजरे मानसूनी सीजन में बारिश ने एकदम पलटी मारी है। माहौल में मौसम प्रणालियां एकदम से एकजुट हो गईं और जमकर बारिश हो रही है। सीएसए के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने अनुमान जताया है कि बारिश अभी दो दिन और होती रहेगी। जाते मानसून के बीच लगातार हो रही बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। कम बारिश की दुहाई देने वाले लोग अब उसी बारिश उकता गए हैं।

अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 3.1 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया और न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्री सेल्सियस नीचे आया है। बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिला दी है। देर रात तक 102 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। शहर के विभिन्न इलाकों में बारिश का मिजाज अलग-अलग दिखा। कहीं रिमझिम बारिश हुई तो कहीं एकबारगी बहुत तेज बारिश हो गई, जिससे सड़कें लबालब हो गईं।
मौसम विभाग प्रभारी डॉ. पांडेय ने बताया कि कानपुर परिक्षेत्र समेत प्रदेश में पहले निम्न दबाव का मजबूत किस्म का क्षेत्र बना। इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया। इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं तेजी से इस तरफ आने लगीं। यह प्रणालियां अभी बनी ही थीं कि प्रदेश के ऊपर बादलों की शृंखला आ गई। इसकी मजबूती से पश्चिमी विक्षोभ ने सपोर्ट कर दिया।
मौसमी गतिविधियां तेज हो गईं और बादल बरस पड़े। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर के आसपास एक नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा के आसपास बन सकता है। इसका प्रभाव भी कानपुर परिक्षेत्र पर आ सकता है। किसानों को सलाह दी गई है कि अभी खरीफ की फसलों पर रोगनाशी दवाओं का छिड़काव न करें और जल निकासी की उचित व्यवस्था कर लें।
तापमान
अधिकतम-29.2 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम-23.6 डिग्री सेल्सियस