सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   viral fever increasing in Kanpur, two people died

कानपुर में बढ़ रहा वायरल फीवर का प्रकोप: दो और लोगों ने तोड़ा दम, बुखार की दहशत में रिश्तेदारों के यहां भाग रहे लोग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 30 Aug 2021 05:59 PM IST
विज्ञापन
सार

सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने कहा कि कम प्लेटलेट्स मिलने पर मरीज को डेंगू संक्रमित बताकर इलाज करना पूरी तरह गलत है। 

viral fever increasing in Kanpur, two people died
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
loader

विस्तार
Follow Us

कानपुर में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ रहा है। खासतौर पर जो पहले से रोगी हैं, उनके लिए जानलेवा है। रोगियों को सांस की तकलीफ बढ़ रही है। प्लेटलेट्स और आक्सीजन लेवल दोनों नीचे आ जा रहा है। सोमवार को दो रोगियों की मौत हो गई।
विज्ञापन
Trending Videos


इसके साथ ही बहुत से रोगी गंभीर हालत में अस्पतालों में झोलाछाप डाक्टरों के यहां इलाज कराकर खतरा मोल ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग न तो रोगियों की सुध ले रहा है और न ही झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। तीन दिन से बुखार की चपेट में रहने के बाद रामेश्वर आर्य (52) की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिजनों ने बताया कि बुखार के बाद उन्हें ठसका लगने लगा और सांस में दिक्कत बढ़ गई। उनके चकेरी स्थित आवास से लोग कांशीराम अस्पताल दिखाने गए। बाद में मौत हो गई। इसी तरह अस्थमा रोगी वीरेंद्र कुमार (49) की मौत हो गई।

उन्हें तीन-चार दिन से बुखार आ रहा था। सांस में दिक्कत हुई तो परिजन कार्डियोलॉजी ले गए। एंबुलेंस में ही सांसें थम गईं। इसके अलावा हैलट में ग्रामीण इलाकों से रोगी इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। क्षेत्र के अधिकांश रोगी झोलाछाप डाक्टरों के यहां इलाज करा रहे हैं।

सीबीसी कराने के बाद जब प्लेटलेट्स काउंट घटा हुआ आता है तो उसे डेंगू का रोगी बता दे रहे हैं। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने कहा कि कम प्लेटलेट्स मिलने पर मरीज को डेंगू संक्रमित बताकर इलाज करना पूरी तरह गलत है। 

बुखार की दहशत में रिश्तेदारों के यहां भाग रहे लोग
कुरसौली में 10 दिन से वायरल फीवर का प्रकोप है। एक किशोरी की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक गांव में फॉगिंग तक नहीं कराई है। इससे दहशत में ग्रामीण अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे हैं। 15 रोगी कल्याणपुर और नौबस्ता के नर्सिंगहोमों में भर्ती हैं।

इसके अलावा झोलाछाप डॉक्टरों से रोगी इलाज करा रहे हैं। ग्राम प्रधान अमित कुमार सिंह ने बताया कि मशीन खरीद ली है, मंगलवार से फॉगिंग कराएंगे। कुरसौली गांव के 25 रोगी झोलाछाप डाक्टरों के सहारे हैं। एयरफोर्स कर्मी रामभरोसे प्रजापति की पत्नी और बेटियों का इलाज काकादेव के अस्पताल में चल रहा है।

अभिषेक प्रजापति, राम सजीवन गौतम, अतीक प्रजापति, ऋतिक गौतम, सेजल, बउवा तिवारी, पंकज ठाकुर क्षेत्र के नर्सिंगहोम में इलाज करा रहे हैं। ग्राम प्रधान अमित कुमार सिंह का कहना है कि सीएचसी की टीम ने शिविर लगाकर सैंपल लिए थे, लेकिन किसी की जांच रिपोर्ट नहीं मिली। तन्नू की मौत का कारण भी नहीं बताया गया।  खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान ने बताया कि गांव में फॉगिंग और सफाई कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed