Etawah: ससुराल में फांसी लगाकर युवक ने दी जान, पिता ने हत्या का आरोप लगाकर दी थी तहरीर, शव रखकर लगाया जाम
Etawah News: थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को पहले ही बताया गया था कि मुकदमा बेला थाने में दर्ज होगा, लेकिन परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया। मुकदमा दर्ज हो गया है और शव को हटवाकर गांव पहुंचा दिया गया है।

विस्तार
औरैया जिले के बेला कस्बे में लटके मिले युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए मंगलवार सुबह गुस्साए परिजनों ने ऊसराहार मुख्य तिराहे पर शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर तीन थानों का फोर्स और तहसीलदार और कुछ जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। सभी समझाने पर करीब तीन घंटे बाद जाम खोला गया।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के आनंदपुर निवासी नीलेश पाल पुत्र रविंद्र (22) 17 नवंबर को अपनी ससुराल गांव कटैया, थाना इंदरगढ़ कन्नौज गोदभराई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। रविवार रात को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर डमरुआ पुल के पास जंगल में उसका शव फंदे पर लटका मिला था।
परिजन शव को पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर शाम गांव ले आए थे। पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने दर्ज नहीं की थी। इस पर पिता सोमवार देर शाम ऊसराहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया। यहां पर एसओ ने मामला बेला का होने की वजह से कार्रवाई करने में असमर्थता जताई थी।
ऊसराहार तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया
रात को शव रखने के बाद मंगलवार सुबह परिजनों में आक्रोश पनप गया। उन्होंने ऊसराहार तिराहे पर शव रखकर करीब साढ़े नौ बजे जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। सीओ विवेक जावला, तहसीलदार मोहम्मद असलम ऊसराहार, भरथना और चौबिया थाने का फोर्स लेकर पहुंचे।
एफआईआर की कॉपी तत्काल देने की मांग पर अड़े थे परिजन
उन्होंने मृतक के परिजनों को काफी समझाया, लेकिन परिजन शव हटाने के लिए तैयार नहीं हुए। वह मुकदमा दर्ज करके उसके कॉपी तत्काल देने की मांग पर अड़े थे। इस बीच जिला पंचायत सदस्य गीतम पाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव यादव चीनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल राज सिंह भी पहुंच गए।
शव को हटवाकर गांव पहुंचा दिया गया है
सभी ने मिलकर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों के न मानने पर जिले के अधिकारियों ने औरैया प्रशासन से बात करके बेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर परिजनों ने लगभग तीन घंटे बाद जाम खोला। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को पहले ही बताया गया था कि मुकदमा बेला थाने में दर्ज होगा, लेकिन परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया। मुकदमा दर्ज हो गया है और शव को हटवाकर गांव पहुंचा दिया गया है।