{"_id":"695aaab4f09a6fa7e804ffc6","slug":"electricity-corporation-recovered-revenue-arrears-of-rs-1585-crore-kasganj-news-c-25-1-agr1063-957469-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: विद्युत निगम ने वसूला 15.85 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: विद्युत निगम ने वसूला 15.85 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 04 Jan 2026 11:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। विद्युत निगम की ओर से बकाया जमा करने के लिए विद्युत बिल राहत योजना चल रही है। ओटीएस योजना के प्रथम चरण में 21311 उपभोक्ताओं ने एक माह में 15.85 करोड़ रुपये बकाया बिल जमा किया। जिले में विद्युत चोरी के 623 मामले निस्तारित किए गए। इसमें 1.71 करोड़ रुपये राजस्व जमा कराया गया।सरकार ने बकाया बिल जमा करने के लिए तीन चरणों में ओटीएस स्कीम शुरू की है। इसमें पुराने बकाया बिलों पर 100 प्रतिशत ब्याज माफी और मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। आसान किस्तों में बिल जमा करने का प्रावधान किया गया है। प्रथम चरण 1 से 31 दिसंबर तक शुरू किया गया। प्रथम चरण में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के लिए विद्युत निगम ने 3 जनवरी तक इसकी तिथि बढ़ा दी। बकाया बिल जमा करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए गए। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। 1 दिसंबर से 3 जनवरी तक 21311 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराकर 15.85 करोड़ रुपये बकाया बिल के रूप में जमा किया। इस दौरान विद्युत चोरी के 623 मामलों का निस्तारण किया गया है। इनमें 1.71 करोड़ रुपये राजस्व जमा कराया गया।
Trending Videos