भदई मेला मूरतगंज : शायद नए मालिक के बिना ही लौटेगा जालौन का चेतन
अमर उजाला नेटवर्क, कौशांबी
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 15 Sep 2023 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार
मूरतगंज के चर्चित पशु बाजार में हर साल भदईं मेला लगता है। इस बार भी यहां घोड़े, गधे, खच्चर आए है। मेले में गधे व खच्चर की तो बिक्री हो रही है लेकिन घोड़े खरीदने वाला कोई नहीं आ रहा है। मेले का आकर्षण जालौन के सोनू कुमार का घोड़ा चेतन है जिसकी कीमत 1.10 लाख लगाई गई है।

कौशांबी के मूरतगंज में लगा पशुओं का मेला।
- फोटो : अमर उजाला।