{"_id":"693dbdae17cf64a6a3056cf6","slug":"bonfires-and-blankets-are-warming-up-files-villagers-are-shivering-kaushambi-news-c-261-1-kmb1022-133558-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: सैनी बस स्टेशन व चौराहे पर नहीं जल रहा अलाव, यात्रियों को परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: सैनी बस स्टेशन व चौराहे पर नहीं जल रहा अलाव, यात्रियों को परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
सुनील कुमार, चक सैनी
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
सिराथू। हाईवे स्थित सैनी बस स्टेशन और चौराहे पर ठंड से बचाव के लिए अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सैनी बस स्टेशन से लीडर रोड, कैंट, सिविल लाइन, आगरा, फतेहपुर, किदवई नगर, विकास नगर, फजलगंज, चारबाग लखनऊ, मंझनपुर सहित अन्य डिपो की करीब डेढ़ सौ बसों का ठहराव होता है।
ऐसे में प्रतिदिन एक हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन रहता है। बस स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए टिन शेड की व्यवस्था तो है। लेकिन, ठंड से बचाव के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
शासन ने भले ही अलाव जलाने के निर्देश दिए हों, लेकिन भीड़भाड़ वाले सैनी चौराहे पर कोई इंतजाम नहीं है। शनिवार को पूरे दिन सर्द मौसम रहा और लोग राहत के लिए भटकते रहे। -एसएस श्रीवास्तव, थुलगुला
दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है, फिर भी बस स्टेशन में अलाव नहीं लगाया गया। रोजाना 150 से अधिक बसों से करीब डेढ़ हजार यात्री आते-जाते हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से लोगों को ठंड में परेशान होना पड़ रहा है।- सुनील कुमार, चक सैनी
-- - सैनी बस स्टेशन और चौराहे पर अलाव जलाने के लिए खंड विकास अधिकारी कड़ा को पत्र भेजा गया था। ग्राम पंचायत को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। यदि अलाव नहीं जल रहा है तो जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।-- योगेश कुमार गौड़, उप जिलाधिकारी सिराथू
Trending Videos
ऐसे में प्रतिदिन एक हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन रहता है। बस स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए टिन शेड की व्यवस्था तो है। लेकिन, ठंड से बचाव के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन ने भले ही अलाव जलाने के निर्देश दिए हों, लेकिन भीड़भाड़ वाले सैनी चौराहे पर कोई इंतजाम नहीं है। शनिवार को पूरे दिन सर्द मौसम रहा और लोग राहत के लिए भटकते रहे। -एसएस श्रीवास्तव, थुलगुला
दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है, फिर भी बस स्टेशन में अलाव नहीं लगाया गया। रोजाना 150 से अधिक बसों से करीब डेढ़ हजार यात्री आते-जाते हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से लोगों को ठंड में परेशान होना पड़ रहा है।- सुनील कुमार, चक सैनी

सुनील कुमार, चक सैनी- फोटो : udhampur news

सुनील कुमार, चक सैनी- फोटो : udhampur news
