{"_id":"577fe9b64f1c1be6567fb742","slug":"mother","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो माह बाद भी मां-बेटी का नहीं लगा सुराग","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
दो माह बाद भी मां-बेटी का नहीं लगा सुराग
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Fri, 08 Jul 2016 11:33 PM IST
विज्ञापन

crime
विज्ञापन
सैनी थाना क्षेत्र के कनवार में ब्याही विवाहिता का पता पुलिस दो माह बाद भी नहीं लगा सकी। विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने 23 मई को सैनी पुलिस को लिखित सूचना देते हुए मामले की जानकारी दी थी। मगर दो माह बाद भी पता नहीं लगने से डरे सहमे परिजनों ने पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत कर मां-बेटी को बरामद कराने की मांग की है।
बता दें कि चरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली मीरा देवी की शादी 11 वर्ष पूर्व सैनी कोतवाली के कनवार गांव में हुई थी। काफी दिनों तक पति पत्नी का वैवाहिक जीवन राजी खुशी से चलता रहा। मीरा ने दो बेटियों को जन्म दिया। दो बेटियों के पैदा होने के बाद से ही मीरा के वैवाहिक जीवन में तनाव शुरू हो गया।
छोटी बेटी के जन्म के बाद से पति ने पत्नी को मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मीरा ने कई बार अपने भाई को भी दिया था। भाई ने बताया कि 3 मई को ससुरालियों ने विवाहिता को मारापीटा और जब विवाहिता मरणासन्न हो गई तो उसे उपचार के बहाने अझुआ अस्पताल लेकर गए। तब से बहन मीरा देवी का कहीं भी पता नही लगा। भुक्तभोगी भाई ने इसकी लिखित सूचना 23 मई को सैनी पुलिस को दिया लेकिन पुलिस ने न तो कोई रिपोर्ट दर्ज किया और न ही मीरा की खोजबीन का कोई प्रयास किया। जिससे हताश भाई प्रेम चंद्र ने पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत कर बहन व भांजी की तलाश और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।

Trending Videos
बता दें कि चरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली मीरा देवी की शादी 11 वर्ष पूर्व सैनी कोतवाली के कनवार गांव में हुई थी। काफी दिनों तक पति पत्नी का वैवाहिक जीवन राजी खुशी से चलता रहा। मीरा ने दो बेटियों को जन्म दिया। दो बेटियों के पैदा होने के बाद से ही मीरा के वैवाहिक जीवन में तनाव शुरू हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटी बेटी के जन्म के बाद से पति ने पत्नी को मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मीरा ने कई बार अपने भाई को भी दिया था। भाई ने बताया कि 3 मई को ससुरालियों ने विवाहिता को मारापीटा और जब विवाहिता मरणासन्न हो गई तो उसे उपचार के बहाने अझुआ अस्पताल लेकर गए। तब से बहन मीरा देवी का कहीं भी पता नही लगा। भुक्तभोगी भाई ने इसकी लिखित सूचना 23 मई को सैनी पुलिस को दिया लेकिन पुलिस ने न तो कोई रिपोर्ट दर्ज किया और न ही मीरा की खोजबीन का कोई प्रयास किया। जिससे हताश भाई प्रेम चंद्र ने पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत कर बहन व भांजी की तलाश और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।