{"_id":"577feaa64f1c1bd2707faf4f","slug":"pickup","type":"story","status":"publish","title_hn":"पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Fri, 08 Jul 2016 11:33 PM IST
विज्ञापन

crime
विज्ञापन
शुक्रवार को सैनी क्षेत्र के बाबू सिंह डिग्री कालेज के सामने कमासिन सयांरा मार्ग पर पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए चिकित्सकों ने इलाहाबाद रेफर कर दिया है।
सैनी क्षेत्र के मंझनपुर रोड निवासी ऊधौ श्याम केशरवानी के बड़े बेटे की शनिवार को बारात है। उनका छोटा बेटा राज कुमार अपने दोस्त संजय यादव पुत्र रोशन लाल निवासी रामपुर धमांवा के साथ एक बाइक पर शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहा था। अपराह्न 12 बजे प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक बाबू सिंह डिग्री कालेज के सामने से गुजर रहे थे। तभी सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में घटना स्थल पर ही संजय यादव की मौत हो गई।
जबकि राजकुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर भागकर मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से जख्मी राजकुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। चिकित्सकोें ने युवक की हालत नाजुक देख उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया है। उधर हादसे के बाद पिकअप चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची सैनी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
डिग्री कालेज के सामने सड़क बनी डेंजर जोन
बाबू सिंह डिग्री कालेज के सामने से होकर गुजरा कमासिन वाया सयांरा मार्ग तकरीबन सौ मीटर तक डेंजर जोन बन गया है। इस क्षेत्र में पिछले आठ माह में दर्जनों हादसे होने के साथ चार मौतें हो चुकी हैं। सिराथू कस्बे में रेलवे फाटक की समस्या से पैदा होने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए लोग बाईपास कमासिन वाया सयांरा मार्ग से जिला मुख्यालय आने-जाने से लिए सबसे सुगम रास्ता मानते हैं। इस मार्ग पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए मार्ग को चौड़ाकर नए सिरे से निर्माण कराया गया है। मगर जब से सड़क का चौड़ीकरण हुआ है। लोग अच्छी सड़क पाकर तेज गति से वाहन दौड़ाने लगे हैं। जानकारों का कहना है कि बाबूू सिंह डिग्री कालेज के सामने तकरीबन सौ मीटर सड़क पर हल्का सा घुमाव है।
हाई स्पीड वाहन चलाने के दौरान जरा सी चूक होने पर लोेग अपना नियंत्रण खो बैठते हैं। उन्हें समझ में नहीं आ पाता है कि एकाएक हादसा कैसे हो गया। इस डेंजर जोन पर पंचायत चुनाव के दौरान मतदान ड्यूटी पर जा रहे एक शिक्षक की बाइक पेड़ से टकरा जाने से मौत हो गई थी। इसके बाद हादसों का दौर शुरू हुआ तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बताते हैं कि शुक्रवार को भी हादसा इसी वजह से हुआ। स्पीड में चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। सड़क निर्माण में हुई इस दोष पूर्ण इंजीनियरिंग से आए दिन मौतें हो रही हैं। दुर्भाग्य है कि इस ओर किसी का भी ख्याल नहीं आ रहा है। आखिर खास जगह पर ही बार-बार हादसा क्यों हो रहा है।

Trending Videos
सैनी क्षेत्र के मंझनपुर रोड निवासी ऊधौ श्याम केशरवानी के बड़े बेटे की शनिवार को बारात है। उनका छोटा बेटा राज कुमार अपने दोस्त संजय यादव पुत्र रोशन लाल निवासी रामपुर धमांवा के साथ एक बाइक पर शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहा था। अपराह्न 12 बजे प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक बाबू सिंह डिग्री कालेज के सामने से गुजर रहे थे। तभी सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में घटना स्थल पर ही संजय यादव की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जबकि राजकुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर भागकर मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से जख्मी राजकुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। चिकित्सकोें ने युवक की हालत नाजुक देख उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया है। उधर हादसे के बाद पिकअप चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची सैनी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
डिग्री कालेज के सामने सड़क बनी डेंजर जोन
बाबू सिंह डिग्री कालेज के सामने से होकर गुजरा कमासिन वाया सयांरा मार्ग तकरीबन सौ मीटर तक डेंजर जोन बन गया है। इस क्षेत्र में पिछले आठ माह में दर्जनों हादसे होने के साथ चार मौतें हो चुकी हैं। सिराथू कस्बे में रेलवे फाटक की समस्या से पैदा होने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए लोग बाईपास कमासिन वाया सयांरा मार्ग से जिला मुख्यालय आने-जाने से लिए सबसे सुगम रास्ता मानते हैं। इस मार्ग पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए मार्ग को चौड़ाकर नए सिरे से निर्माण कराया गया है। मगर जब से सड़क का चौड़ीकरण हुआ है। लोग अच्छी सड़क पाकर तेज गति से वाहन दौड़ाने लगे हैं। जानकारों का कहना है कि बाबूू सिंह डिग्री कालेज के सामने तकरीबन सौ मीटर सड़क पर हल्का सा घुमाव है।
हाई स्पीड वाहन चलाने के दौरान जरा सी चूक होने पर लोेग अपना नियंत्रण खो बैठते हैं। उन्हें समझ में नहीं आ पाता है कि एकाएक हादसा कैसे हो गया। इस डेंजर जोन पर पंचायत चुनाव के दौरान मतदान ड्यूटी पर जा रहे एक शिक्षक की बाइक पेड़ से टकरा जाने से मौत हो गई थी। इसके बाद हादसों का दौर शुरू हुआ तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बताते हैं कि शुक्रवार को भी हादसा इसी वजह से हुआ। स्पीड में चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। सड़क निर्माण में हुई इस दोष पूर्ण इंजीनियरिंग से आए दिन मौतें हो रही हैं। दुर्भाग्य है कि इस ओर किसी का भी ख्याल नहीं आ रहा है। आखिर खास जगह पर ही बार-बार हादसा क्यों हो रहा है।