{"_id":"58f7c27f4f1c1ba346472d16","slug":"sadar-police-station","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालिका से दुराचार, ग्रामीणों ने घेरी कोतवाली","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
बालिका से दुराचार, ग्रामीणों ने घेरी कोतवाली
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Thu, 20 Apr 2017 01:33 AM IST
विज्ञापन

क्राइम
विज्ञापन
सदर कोतवाली के एक गांव में बुधवार रात घर में घुसकर तीन बच्चों के पिता ने 11 साल की बालिका को अपनी हवस का शिकार बना डाला। बालिका के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। इससे लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। पीड़िता के साथ ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उक्त गांव की 11 वर्ष की एक बालिका गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है। बुधवार रात करीब आठ बजे वह अपने घर के बाहर कमरे में थी। इसी दौरान गांव का ही हंसराज पाल उसके घर में घुस गया और अकेली देख दबोच लिया और मुंह दबाकर दुराचार किया। मुंह खुलने पर बालिका ने शोर मचा दिया। अचानक घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन परिजन व मोहल्ले के लोग भागकर पहुंचे। बालिका की हालत देख गांव के लोग भड़क गए। इस बीच हंसराज चकमा देकर भाग निकला। ग्रामीणों ने उसे खदेड़ लिया। मगर वह नहीं मिला। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर ग्रामीण सदर कोतवाली पहुंचे और घेराव शुरू कर दिया और जमकर हंगामा काटा। इस बीच पुलिस ने हंसराज को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। सदर कोतवाल दिनेश सिंह यादव ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दुराचार का मामला दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला दर्ज हो चुका है। आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को उसे जेल भेजा जाएगा। आरोपी हंसराज शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।

Trending Videos
उक्त गांव की 11 वर्ष की एक बालिका गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है। बुधवार रात करीब आठ बजे वह अपने घर के बाहर कमरे में थी। इसी दौरान गांव का ही हंसराज पाल उसके घर में घुस गया और अकेली देख दबोच लिया और मुंह दबाकर दुराचार किया। मुंह खुलने पर बालिका ने शोर मचा दिया। अचानक घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन परिजन व मोहल्ले के लोग भागकर पहुंचे। बालिका की हालत देख गांव के लोग भड़क गए। इस बीच हंसराज चकमा देकर भाग निकला। ग्रामीणों ने उसे खदेड़ लिया। मगर वह नहीं मिला। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर ग्रामीण सदर कोतवाली पहुंचे और घेराव शुरू कर दिया और जमकर हंगामा काटा। इस बीच पुलिस ने हंसराज को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। सदर कोतवाल दिनेश सिंह यादव ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दुराचार का मामला दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला दर्ज हो चुका है। आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को उसे जेल भेजा जाएगा। आरोपी हंसराज शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन