{"_id":"693dc03ca2457729bd010c3a","slug":"doctors-are-not-available-in-the-urban-center-patients-are-upset-kaushambi-news-c-261-1-kmb1002-133572-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: अर्बन सेंटर में नहीं मिलते डॉक्टर, मरीज परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: अर्बन सेंटर में नहीं मिलते डॉक्टर, मरीज परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन
सिराथू कस्बा स्थित अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉक्टर की खाली कुर्सी। संवाद
विज्ञापन
सिराथू। कस्बे के धाता रोड स्थित अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉक्टरों की अनुपस्थिति से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इलाज के लिए पहुंचे मरीजों का आरोप है कि केंद्र पर नियमित रूप से डॉक्टर मौजूद नहीं रहते, ऐसे में उनका उपचार कर्मचारी करते हैं।
शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तकरीबन दो वर्ष पहले स्वास्थ्य विभाग ने किराए के भवन पर अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन कराया था। जानकारी के अनुसार लगभग एक वर्ष पहले डॉ. प्रतीश शर्मा और कर्मचारी जितेंद्र कुमार व अनुज कुमार की तैनाती की गई थी, लेकिन इसके बावजूद केंद्र पर डॉक्टरों की नियमित मौजूदगी नहीं है।
शनिवार को संवाद न्यूज एजेंसी की टीम जब अर्बन आरोग्य मंदिर पहुंची तो डॉक्टर की कुर्सी खाली मिली। मौके पर मौजूद कर्मचारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि डॉक्टर को तीन दिन पहले मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में दवाइयों और अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी कमी देखने को मिली।
स्थानीय प्रफुल्ल शुक्ला, जितेंद्र कुमार और रमेश यादव का कहना है कि केंद्र खुलने के बाद भी अक्सर डॉक्टर नहीं मिलते। हालांकि, कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है, लेकिन ब्लॉक की आबादी अधिक होने के कारण वहां ज्यादा भीड़ रहती है, इससे इलाज कराना मुश्किल हो जाता है।
वहीं, स्थानीय निवासी रमेश चंद्र सोनी ने बताया कि समस्या की शिकायत सीएमओ समेत सभी अधिकारियों से की जा चुकी है। वहीं, लवकुश केसरवानी ने कहा कि डॉक्टर और दवाइयों की कमी के कारण लोगों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है।
- जिले में चार नए डॉक्टरों की तैनाती हुई है। अर्बन सेंटर सिराथू में सोमवार तक चिकित्सक नियुक्त कर दिया जाएगा। कर्मचारी द्वारा उपचार किया जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं है। - डॉ. संजय कुमार, सीएमओ
Trending Videos
शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तकरीबन दो वर्ष पहले स्वास्थ्य विभाग ने किराए के भवन पर अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन कराया था। जानकारी के अनुसार लगभग एक वर्ष पहले डॉ. प्रतीश शर्मा और कर्मचारी जितेंद्र कुमार व अनुज कुमार की तैनाती की गई थी, लेकिन इसके बावजूद केंद्र पर डॉक्टरों की नियमित मौजूदगी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को संवाद न्यूज एजेंसी की टीम जब अर्बन आरोग्य मंदिर पहुंची तो डॉक्टर की कुर्सी खाली मिली। मौके पर मौजूद कर्मचारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि डॉक्टर को तीन दिन पहले मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में दवाइयों और अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी कमी देखने को मिली।
स्थानीय प्रफुल्ल शुक्ला, जितेंद्र कुमार और रमेश यादव का कहना है कि केंद्र खुलने के बाद भी अक्सर डॉक्टर नहीं मिलते। हालांकि, कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है, लेकिन ब्लॉक की आबादी अधिक होने के कारण वहां ज्यादा भीड़ रहती है, इससे इलाज कराना मुश्किल हो जाता है।
वहीं, स्थानीय निवासी रमेश चंद्र सोनी ने बताया कि समस्या की शिकायत सीएमओ समेत सभी अधिकारियों से की जा चुकी है। वहीं, लवकुश केसरवानी ने कहा कि डॉक्टर और दवाइयों की कमी के कारण लोगों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है।
- जिले में चार नए डॉक्टरों की तैनाती हुई है। अर्बन सेंटर सिराथू में सोमवार तक चिकित्सक नियुक्त कर दिया जाएगा। कर्मचारी द्वारा उपचार किया जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं है। - डॉ. संजय कुमार, सीएमओ
