कौशाम्बी ब्लॉक परिसर में बृहस्पतिवार को किसानों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने कहा कि बारिश की वजह से जिन किसानों के आशियाने ढह गए हैं, उन्हें अब तक आवास का नहीं दिया गया है। जबकि आवास की मांग को लेकर किसान कई मर्तबा बीडीओ को ज्ञापन सौंप चुके हैं। इसके बाद भी आवास की सूची नहीं तैयार कराई जा रही है।
किसान कल्लू प्रजापति की अगुवाई में ब्लॉक पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बीडीओ पर लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं करने का आरोप लगाया। बताया कि बेघर लोगों को आवास नहीं मुहैया कराया जा रहा है। वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि योजनाओं के लाभ के लिए भी अधिकारी संजीदगी नहीं बरत रहे है। समितियों में डीएपी और यूरिया की किल्लत बनी हुई है।
किसानों ने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का निस्ताण जल्द ही नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में राम छाया मौर्य, रामशरन, छोटे लाल, मोहन लाल, लल्लू प्रजापति, शांति देवी, सीमा देवी, लक्ष्मी देवी आदि किसान मौजूद रहे।