ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप मोती सिंह मंगलवार को कांशीराम गेस्ट हाउस ओसा पहुंचे। यहां पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ब्लॉक पर किए गए अवैध कब्जे को जल्द से जल्द हटवाकर इंटरलॉकिंग बिछाने का निर्देश दिया।
मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा की। कहा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित की जाए। पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने डीसी एनआरएलएम को स्वयं सहायता समूहों के गठन में तेजी लाने तथा समूहों को सक्रिय करने का निर्देश दिया।
मोती सिंह ने ब्लॉक कार्यालयों में जर्जर भवनों की मरम्मत एवं फर्नीचर आदि कमियों को दूर करने तथा अधिशासी अभियंता आरईएस एवं लोनिवि से तीन दिन के अंदर आकलन कराकर आख्या उपलब्ध कराने को कहा। अधिकारियों से जिम्मेदारीपूर्वक कार्यों करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक तेज गति से पहुंचाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर डीएम सुजीत कुमार, एसपी राधेश्याम, सीडीओ शशिकांत त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।