{"_id":"693dbf3c69d899e2c30a4acb","slug":"worker-dies-under-suspicious-circumstances-kaushambi-news-c-261-1-kmb1004-133559-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: संदिग्ध परिस्थितियों में श्रमिक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: संदिग्ध परिस्थितियों में श्रमिक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मंझनपुर। पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक का शव शनिवार की सुबह बाजार स्थित एक बंद गोदाम में मिला। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव निवासी (30) वर्षीय हरिओम मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार को वह पल्लेदारी के लिए मनौरी बाजार गया था। वहां बाजार के रामचंद्र केसरवानी के गोदाम में सामान उतारने-रखने का काम कर रहा था। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। बताया गया कि गोदाम बंद कर मालिक घर चले गए थे। देर रात तक हरिओम के घर नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। शनिवार सुबह गोदाम खोले जाने पर भीतर उसका शव पड़ा मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी। फिलहाल अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
Trending Videos
पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव निवासी (30) वर्षीय हरिओम मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार को वह पल्लेदारी के लिए मनौरी बाजार गया था। वहां बाजार के रामचंद्र केसरवानी के गोदाम में सामान उतारने-रखने का काम कर रहा था। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। बताया गया कि गोदाम बंद कर मालिक घर चले गए थे। देर रात तक हरिओम के घर नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। शनिवार सुबह गोदाम खोले जाने पर भीतर उसका शव पड़ा मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी। फिलहाल अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
