{"_id":"70-87251","slug":"Kushinagar-87251-70","type":"story","status":"publish","title_hn":"35 मिनट के भाषण में सब पर जवाबी हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
35 मिनट के भाषण में सब पर जवाबी हमला
Kushinagar
Updated Wed, 07 May 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। मंगलवार को नगर के यूएनपीजी कॉलेज के मैदान में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश के दो तिहाई हिस्से में तीसरे मोर्चे के घटक दलों की सरकार हैं। केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने जा रही है। इस चुनाव को खुद के सम्मान से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि जब हम कमजोर होंगे तो आपकी लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी। अपने 35 मिनट के संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 28 रुपये में गांव के लोगों को और 33 रुपये में शहरी लोगों को भर पेट भोजन देने की बात कहकर जनता के साथ मजाक किया है। महंगाई के लिए उन्होंने फिजूलखर्ची और शौकीन मिजाजी को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि सरकार में आने के बाद इस पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद बीपीएल सूची दुबारा बनाई जाएगी। नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह पूरे देश में घूम-घूमकर झूठ बोल रहे हैं। बसपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बसपा ने पांच साल की सरकार में एक यूनिट बिजली बनाने का कार्य नहीं किया। प्रदेश को चौपट करके रख दिया। मुसलमानों को रिझाते हुए उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद किसानों को मजबूत किया जाएगा। उनके लिए जमीन और पैदावार बढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं गंभीर बीमारियों के चपेट में आने वाले गरीबों की सरकार मुफ्त इलाज कराएगी। शिक्षा मुफ्त करने की घोषणा की जा चुकी है। बेरोजगारी भत्ता नौकरी नहीं मिलने तक दिया जाएगा। व्यापारियों के लिए ढाई लाख के मुनाफे पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद दहेज उत्पीड़न कानून के साथ अन्य कई अन्य कानून, जिसका दुरुपयोग हो रहा है, उनकी समीक्षा की जाएगी।
Trending Videos