{"_id":"67f81543550573ed110e94d6","slug":"cleaning-of-mawan-drain-started-661-crore-will-be-spent-kushinagar-news-c-205-1-ksh1008-135450-2025-04-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: मवन नाले की सफाई शुरू, खर्च होंगे 6.61 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: मवन नाले की सफाई शुरू, खर्च होंगे 6.61 करोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Thu, 04 Dec 2025 03:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कप्तानगंज। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम सभा मेहड़ा में जनशक्ति मंत्रालय की ओर से 6.61 करोड़ की लागत से 69 किलोमीटर की मवन नाले में सिल्ट सफाई व बंधे की मरम्मत कार्य की परियोजना का शुभारंभ सांसद विजय कुमार दूबे और रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने कराया। सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि इस परियोजना से कुशीनगर जिला ही नहीं महाराजगंज जनपद भी लाभान्वित होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह को पूरे लोकसभा क्षेत्र की तरफ से धन्यवाद देते हैं।
इसके पूरा होने से किसानों के जो फसल जलमग्न होते थे वह अब नहीं होगा। इससे किसानों का फसल नुकसान नहीं होगा।विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही है। पूरे विधानसभा में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के हो रहा है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय महराजगंज राजीव कपिल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान, जयप्रकाश उपाध्याय, सहायक अभियंता संजय प्रताप मल्ल, रामानुज मिश्रा, राधेश्याम पासवान, निखिल उपाध्याय, कुणाल, वीरेन्द्र गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह, रविन्द्र गौड़ आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
इसके पूरा होने से किसानों के जो फसल जलमग्न होते थे वह अब नहीं होगा। इससे किसानों का फसल नुकसान नहीं होगा।विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही है। पूरे विधानसभा में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के हो रहा है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय महराजगंज राजीव कपिल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान, जयप्रकाश उपाध्याय, सहायक अभियंता संजय प्रताप मल्ल, रामानुज मिश्रा, राधेश्याम पासवान, निखिल उपाध्याय, कुणाल, वीरेन्द्र गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह, रविन्द्र गौड़ आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन