{"_id":"697bcee792fbfb507f07ea1b","slug":"accusation-of-digging-canal-track-anger-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-153685-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: नहर की पटरी खोदवाने का आरोप, आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: नहर की पटरी खोदवाने का आरोप, आक्रोश
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अहिरौली बाजार। क्षेत्र के जगदीशपुर बरडीहा चौराहे के पास किसानों ने सिल्ट सफाई कार्य में हो रही अनियमितता के खिलाफ विरोध किया। किसानों ने नहर की सिल्ट सफाई के नाम पर नहर की पटरी खोदवाकर गड्ढा करने का आरोप लगाया। किसानों का आरोप है कि नहर की पटरी की खोदाई होने से नहर का बंधा कमजोर होने के साथ नहर की पटरी के किनारे लगे पेड़-पौधों की जड़ें कमजोर हो गई हैं।
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि अनिल सिंह, पप्पू सिंह, राजीव कुमार, संतोष सिंह, रामरक्षा आदि ने कहा कि बसंतपुर रजवाहा मंसुरगंज पुलिस चौकी से बरडीहा रेलवे क्रासिंग से एक किलोमीटर आगे तक नहर की पटरी पर रखे सिल्ट की उठान का ठेका करीब 25 लाख रुपये में ठेकेदार को दिया गया है। ठेकेदार सिल्ट के उठान के नाम पर करीब 100 मीटर तक नहर की पटरी खोदकर तीन फीट तक गड्ढा बना दिया हैं। इससे पटरी के बगल में लगे पेड़-पौधों की जड़ें उखड़ गई हैं।
कई हरे पेड़ भी उखड़ गए हैं। नहर का बंधा कमजोर होने से पानी का रिसाव भी होने लगा है। इससे किसानों फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है। ठेकेदार पोकलेन और जेसीबी लगाकर डम्फर गाड़ी से सिल्ट का उठान जगदीशपुर बरडीहा चौराहे के पास बुधवार की रात को किए हैं। रात में ही सिल्ट के साथ नहर की पटरी का मिट्टी खोदकर भी उठा ले गए। सूचना मिलते ही वन विभाग के फाॅरेस्टर विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर पटरी पर बने गड्ढे को बाहर से मिट्टी लाकर पाटने का निर्देश दिए और इसकी जनकार उच्चाधिकारियों को सूचना दी। फारेस्टर के आश्वासन पर प्रदर्शन करने वाले किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया। ठेकेदार आकाश सिंह ने कहा कि मबरडीहा रेलवे क्रासिंग से एक किलोमीटर आगे तक सिल्ट उठाने के लिए करीब 25 लाख में टेंडर हुआ है।
Trending Videos
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि अनिल सिंह, पप्पू सिंह, राजीव कुमार, संतोष सिंह, रामरक्षा आदि ने कहा कि बसंतपुर रजवाहा मंसुरगंज पुलिस चौकी से बरडीहा रेलवे क्रासिंग से एक किलोमीटर आगे तक नहर की पटरी पर रखे सिल्ट की उठान का ठेका करीब 25 लाख रुपये में ठेकेदार को दिया गया है। ठेकेदार सिल्ट के उठान के नाम पर करीब 100 मीटर तक नहर की पटरी खोदकर तीन फीट तक गड्ढा बना दिया हैं। इससे पटरी के बगल में लगे पेड़-पौधों की जड़ें उखड़ गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई हरे पेड़ भी उखड़ गए हैं। नहर का बंधा कमजोर होने से पानी का रिसाव भी होने लगा है। इससे किसानों फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है। ठेकेदार पोकलेन और जेसीबी लगाकर डम्फर गाड़ी से सिल्ट का उठान जगदीशपुर बरडीहा चौराहे के पास बुधवार की रात को किए हैं। रात में ही सिल्ट के साथ नहर की पटरी का मिट्टी खोदकर भी उठा ले गए। सूचना मिलते ही वन विभाग के फाॅरेस्टर विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर पटरी पर बने गड्ढे को बाहर से मिट्टी लाकर पाटने का निर्देश दिए और इसकी जनकार उच्चाधिकारियों को सूचना दी। फारेस्टर के आश्वासन पर प्रदर्शन करने वाले किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया। ठेकेदार आकाश सिंह ने कहा कि मबरडीहा रेलवे क्रासिंग से एक किलोमीटर आगे तक सिल्ट उठाने के लिए करीब 25 लाख में टेंडर हुआ है।
