सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kushinagar News ›   Branch manager demanding bribe to increase Mudra loan CBI caught him red handed

कुशीनगर: मुद्रा लोन को बढ़ाने के लिए शाखा प्रबंधक मांग रहे थे रिश्वत, सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 16 Sep 2023 09:31 PM IST
विज्ञापन
सार

पीड़ित ने सीबीआई लखनऊ में शिकायत की थी कि लोन के नाम पर शाखा प्रबंधक रिश्वत मांग रहा है। खाताधारक ने पहला लोन 50 हजार रुपये चुका दिया था। ऐसे में सीबीआई लखनऊ की टीम युवक को केमिकलयुक्त रुपये दिए थे। शनिवार को जैसे ही शाखा प्रबंधक ने रिश्वत की रकम पकड़ी। सीबीआई की टीम ने उसे दबोचा लिया।

Branch manager demanding bribe to increase Mudra loan CBI caught him red handed
पीएनबी के शाखा प्रबंधक को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीबीआई लखनऊ की टीम ने शनिवार को पीएनबी की छितौनी शाखा के प्रबंधक को मुद्रा लोन दिलाने के बदले 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कस्बे के एक व्यापारी ने मुद्रा लोन लिया था। वह रकम चुकाने के बाद लोन की धनराशि बढ़ाकर 1.90 लाख रुपये करने के नाम पर 27 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बिना रिश्वत दिए लोन न बढ़ाने की बात कहने पर खाताधारक ने सीबीआई लखनऊ में शिकायत की थी। सीबीआई की टीम ने ही व्यापारी को केमिकलयुक्त रुपये दिए थे। जैसे ही शाखा प्रबंधक ने रकम पकड़ी रकम, सीबीआई की टीम ने दबोच लिया। जांच एजेंसी ने शाखा प्रबंधक के क्वार्टर व कंप्यूटर को भी खंगाला। शाखा प्रबंधक रिश्वत लेने के मामले में काफी बदनाम हैं।
Trending Videos

बताया जा रहा है कि छितौनी कस्बे के रहने वाले एक छोटे व्यापारी प्रदीप कुशवाहा ने पीएनबी की शाखा से 50 हजार रुपये का मुद्रा लोन लिया था। बाद में उसे और रुपये की आवश्यकता हुई तो लोन की रकम 1,90,000 रुपये करने के लिए बैंक से संपर्क किया। आरोप है कि शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार ने कहा कि पहले का लोन जमा कर दो। इसके बाद लोन की रकम बढ़ा दी जाएगी। प्रदीप ने पैसे चुकता कर दिए और नए सिरे से लोन के लिए शाखा प्रबंधक से संपर्क किया। उसके बाद शाखा प्रबंधक ने टाल-मटोल शुरू कर दिया। शाखा प्रबंधक ने लोन स्वीकृत करने के एवज में 27 हजार रुपये रिश्वत की मांग रखी। इससे परेशान प्रदीप ने शाखा प्रबंधक की ओर से रिश्वत मांगने की फोन पर बातचीत रिकॉर्ड कर लिया और लखनऊ स्थित सीबीआई के अधिकारियों को सूचना दी। सीबीआई के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और शनिवार को छितौनी पहुंच गए। योजना के तहत सादे वेष में पहुंचे जांच एजेंसी के लोग शिकायतकर्ता प्रदीप के साथ दोपहर में बैंक में प्रवेश किए। प्रदीप ने रिश्वत की रकम दस हजार रुपये शाखा प्रबंधक को जैसे ही पकड़ाई, सीबीआई टीम के लोगों ने पकड़ लिया। नोट में केमिकल लगा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद यह बात पूरे कस्बे में फैल गई। भीड़ एकत्र हो गई। हनुमानगंज थाने के एसआई मनोज द्विवेदी के साथ पुलिस पहुंच गई। लोगों को अंदर जाने से रोक दिया गया। टीम ने मैनेजर का कंप्यूटर खंगाला। इसके बाद टीम के कुछ लोग मैनेजर के पडरौना स्थित किराए के आवास पर लेकर गए और छानबीन की। पकड़े गए शाखा प्रबंधक को सीबीआई टीम लखनऊ ले जाकर आगे की वैधानिक कार्रवाई करेगी। शाखा प्रबंधक मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं तथा एक वर्ष से छितौनी में तैनात थे। बताया जा रहा है कि इनकी छवि आम जनमानस में काफी खराब थी। बिना रिश्वत लिए कोई लोन स्वीकृत नहीं करते थे। छापा मारने वाली सीबीआई टीम के अधिकारी कुछ भी साफ साफ बताने से बचते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed