{"_id":"65abae51ab1b43fba8072865","slug":"eight-accused-of-gang-involved-in-cheating-in-name-of-sending-money-abroad-arrested-2024-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: विदेश भेजने के नाम पर करते थे ठगी, गैंग के आठ आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: विदेश भेजने के नाम पर करते थे ठगी, गैंग के आठ आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: vivek shukla
Updated Sat, 20 Jan 2024 04:58 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

Trending Videos
कुशीनगर जिले में ठगी करने वाले गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये सभी भारत टेक्निकल सेंटर खोलकर बेरोगारों से फर्जी वीजा, विभिन्न कंपनियों का ऑफर लेकर, फर्जी मेडिकल पेपर बनाकर 100 बेरोजगारों से करीब 60 लाख रुपये की ठगी किए थे।
इनके पास से 11 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, 16 पासपोर्ट, 29 फर्जी सीमकार्ड, 19 आधार कार्ड, तीन एटीएम, कंप्यूटर प्रिंटर, 54 फर्जी सरकारी और गैर सरकारी मोहर बरामद किया है। 48 देशों का फर्जी कूटरचित सर्विस ऑफर लेटर बरामद किया है। इन देशों के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग करने का दावा पुलिस ने किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
इनके पास से 11 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, 16 पासपोर्ट, 29 फर्जी सीमकार्ड, 19 आधार कार्ड, तीन एटीएम, कंप्यूटर प्रिंटर, 54 फर्जी सरकारी और गैर सरकारी मोहर बरामद किया है। 48 देशों का फर्जी कूटरचित सर्विस ऑफर लेटर बरामद किया है। इन देशों के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग करने का दावा पुलिस ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन