{"_id":"64ba2329bb871f63dc0c9179","slug":"elderly-collided-with-a-soldier-bike-and-died-in-kushinagar-2023-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar: सिपाही की बाइक से बुजुर्ग को लगी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar: सिपाही की बाइक से बुजुर्ग को लगी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 21 Jul 2023 11:54 AM IST
विज्ञापन
सार
सिपाही की अनियंत्रित बाइक की ठोकर से रामऔतार कुशवाहा घायल हो गए। इस बीच ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सिपाही को लोगों ने पकड़ लिया। उधर लोगों ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
मृतक बुजुर्ग।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही-पडरौना मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार सुबह पांच बजे गोडरिया चौराहे पर सिपाही की बाइक की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने सिपाही को पकड़कर विशुनपुरा पुलिस के हवाले कर हंगामा किया। स्थिति बेकाबू होता देख चार थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक, सेवरही थाना में तैनात सिपाही राकेश यादव का स्थानांतरण रामकोला में हो गया है। जो शुक्रवार को सुबह पांच बजे सिपाही सेवरही से रामकोला बाइक से जा रहा था। वह अभी गोडरिया चौराहे पर पहुंचा था।
इसे भी पढ़ें: MMMUT बीटेक फर्जी प्रवेश: तीन शिक्षक व पांच कर्मचारियों की पकड़ी गई लापरवाही, नोटिस जारी
वहां रामऔतार कुशवाहा पुत्र रोझा (60) अपने घर के सामने सड़क के किनारे थे, इससे वह अनियंत्रित बाइक की चपेटे में आ गए। रामऔतार सड़क पर गिरकर खून से लथफथ हो गए। इस बीच ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सिपाही को लोगों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने हंगामा करने लगे।
उधर लोगों ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। सूचना पर विशुनपुरा, सेवरही, बरवापट्टी, तुर्कपट्टी थाने की फोर्स पहुंच गई। लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। सिपाही को थाने लेकर गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Trending Videos
आसपास के लोगों ने सिपाही को पकड़कर विशुनपुरा पुलिस के हवाले कर हंगामा किया। स्थिति बेकाबू होता देख चार थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिली जानकारी के मुताबिक, सेवरही थाना में तैनात सिपाही राकेश यादव का स्थानांतरण रामकोला में हो गया है। जो शुक्रवार को सुबह पांच बजे सिपाही सेवरही से रामकोला बाइक से जा रहा था। वह अभी गोडरिया चौराहे पर पहुंचा था।
इसे भी पढ़ें: MMMUT बीटेक फर्जी प्रवेश: तीन शिक्षक व पांच कर्मचारियों की पकड़ी गई लापरवाही, नोटिस जारी
वहां रामऔतार कुशवाहा पुत्र रोझा (60) अपने घर के सामने सड़क के किनारे थे, इससे वह अनियंत्रित बाइक की चपेटे में आ गए। रामऔतार सड़क पर गिरकर खून से लथफथ हो गए। इस बीच ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सिपाही को लोगों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने हंगामा करने लगे।
उधर लोगों ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। सूचना पर विशुनपुरा, सेवरही, बरवापट्टी, तुर्कपट्टी थाने की फोर्स पहुंच गई। लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। सिपाही को थाने लेकर गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
