{"_id":"653a3d86d600177685053b63","slug":"flight-timings-will-change-from-kushinagar-international-airport-from-29th-2023-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 29 तारीख से बदल जाएगा विमान का समय, जानिए क्यों लिया गया यह फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 29 तारीख से बदल जाएगा विमान का समय, जानिए क्यों लिया गया यह फैसला
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 26 Oct 2023 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार
कुशीनगर हवाई अड्डे के लिए स्पाइसजेट का विमान दिल्ली से सुबह 6:25 बजे प्रस्थान करता है। यह कुशीनगर 08:35 मिनट पर पहुंचता है और कुशीनगर से यात्रियों को लेकर 8:35 बजे प्रस्थान कर दिल्ली 10:10 बजे पहुंचता है।
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के लिए सेवा दे रहे विमान के आने-जाने का समय 29 अक्तूबर से बदल जाएगा। यह निर्णय एयरपोर्ट में सेवा दे रही विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने विंटर सीजन के शुरु होने के चलते लिया है। उड़ान के समय में परिर्वतन किया गया है। हालांकि, अब विमान कुशीनगर के लिए सप्ताह में छह के बजाय सात दिन उड़ान भरेगा।
29 अक्तूबर से 30 मार्च तक सप्ताह में नई समय सारिणी के अनुसार उड़ान होगी। बदले हुए शिड्यूल में दिल्ली से एसजी-2987 स्पाइस जेट का विमान दिन में एक बजे प्रस्थान करेगा और कुशीनगर हवाई अड्डे पर दोपहर 2:40 बजे पहुंचेगा।
इसके बाद कुशीनगर से एसजी-2988 विमान 03:05 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेगा। एयरपोर्ट से पूरे सप्ताह उड़ान को लेकर यात्री खुश हैं तो कुछ यात्रियों ने समय में बदलाव को लेकर असुविधा बताई।
इस संबंध में कुशीनगर अंततरराष्ट्रीय हवाई हड्डे के निदेशक राजेंद्र प्रसाद लंका ने बताया कि हवाई अड्डे से दिल्ली को उड़ान भरने वाली एविएशन कंपनी स्पाइस जेट ने विंटर सीजन का शेड्यूल जारी किया है। 29 अक्तूबर से नए शेड्यूल के अनुसार विमान उड़ान भरेगा।
वर्तमान में यह है विमान के फ्लाइट का समय
कुशीनगर हवाई अड्डे के लिए स्पाइसजेट का विमान दिल्ली से सुबह 6:25 बजे प्रस्थान करता है। यह कुशीनगर 08:35 मिनट पर पहुंचता है और कुशीनगर से यात्रियों को लेकर 8:35 बजे प्रस्थान कर दिल्ली 10:10 बजे पहुंचता है।
Trending Videos
29 अक्तूबर से 30 मार्च तक सप्ताह में नई समय सारिणी के अनुसार उड़ान होगी। बदले हुए शिड्यूल में दिल्ली से एसजी-2987 स्पाइस जेट का विमान दिन में एक बजे प्रस्थान करेगा और कुशीनगर हवाई अड्डे पर दोपहर 2:40 बजे पहुंचेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद कुशीनगर से एसजी-2988 विमान 03:05 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेगा। एयरपोर्ट से पूरे सप्ताह उड़ान को लेकर यात्री खुश हैं तो कुछ यात्रियों ने समय में बदलाव को लेकर असुविधा बताई।
इस संबंध में कुशीनगर अंततरराष्ट्रीय हवाई हड्डे के निदेशक राजेंद्र प्रसाद लंका ने बताया कि हवाई अड्डे से दिल्ली को उड़ान भरने वाली एविएशन कंपनी स्पाइस जेट ने विंटर सीजन का शेड्यूल जारी किया है। 29 अक्तूबर से नए शेड्यूल के अनुसार विमान उड़ान भरेगा।
वर्तमान में यह है विमान के फ्लाइट का समय
कुशीनगर हवाई अड्डे के लिए स्पाइसजेट का विमान दिल्ली से सुबह 6:25 बजे प्रस्थान करता है। यह कुशीनगर 08:35 मिनट पर पहुंचता है और कुशीनगर से यात्रियों को लेकर 8:35 बजे प्रस्थान कर दिल्ली 10:10 बजे पहुंचता है।
