{"_id":"64ee4168aee05c1ca4053a74","slug":"hanging-in-pm-report-of-demsel-kushinagar-news-c-205-1-sgkp1016-3803-2023-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: फंदा लगाकर युवती ने दी थी जान, मोबाइल पर करती थी अधिक बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: फंदा लगाकर युवती ने दी थी जान, मोबाइल पर करती थी अधिक बात
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Updated Wed, 30 Aug 2023 05:18 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रभारी थानाध्यक्ष जीत बहादुर यादव ने बताया कि शव को घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया। किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते थे। साक्ष्य के लिए पोस्टमार्टम की वीडियोग्राॅफी कराई गई।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
चिता से जिस युवती का शव पुलिस ने कब्जे में लिया था। उसने घर वालों की डांट से नाराज होकर फंदा लगाकर जान दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने घर वालों को बुलाकर शव सुपुर्द कर दिया। इसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार गांव निवासी रतन वर्मा की 18 वर्षीय बेटी रमा मोबाइल पर किसी से अधिक बात करती थी। घर वाले कई बार समझा चुके थे लेकिन युवती नहीं मान रही थी। नाराज घर वालों ने सोमवार को उसको डांट दिया। इसी बात से नाराज होकर युवती ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। उस वक्त घर वाले खेत में काम करने गए थे।
गांव वालों की मदद से आनन-फानन घर वाले शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव के बागीचे में ले गए और चिता पर लिटा दिए थे। उसी बीच पहुंची पुलिस को देखकर सभी लोग भाग निकले। देर शाम को पुलिस ने विश्वास में लेकर घर वालों से संपर्क किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस की अर्जी पर डॉक्टरों की टीम गठित कर युवती का पोस्टमार्टम कराया गया। इसकी वीडियोग्राॅफी भी हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष जीत बहादुर यादव ने बताया कि शव को घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया। किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते थे। साक्ष्य के लिए पोस्टमार्टम की वीडियोग्राॅफी कराई गई।
Trending Videos
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार गांव निवासी रतन वर्मा की 18 वर्षीय बेटी रमा मोबाइल पर किसी से अधिक बात करती थी। घर वाले कई बार समझा चुके थे लेकिन युवती नहीं मान रही थी। नाराज घर वालों ने सोमवार को उसको डांट दिया। इसी बात से नाराज होकर युवती ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। उस वक्त घर वाले खेत में काम करने गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव वालों की मदद से आनन-फानन घर वाले शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव के बागीचे में ले गए और चिता पर लिटा दिए थे। उसी बीच पहुंची पुलिस को देखकर सभी लोग भाग निकले। देर शाम को पुलिस ने विश्वास में लेकर घर वालों से संपर्क किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस की अर्जी पर डॉक्टरों की टीम गठित कर युवती का पोस्टमार्टम कराया गया। इसकी वीडियोग्राॅफी भी हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष जीत बहादुर यादव ने बताया कि शव को घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया। किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते थे। साक्ष्य के लिए पोस्टमार्टम की वीडियोग्राॅफी कराई गई।
