{"_id":"68c5bbc888c29abe1705ab14","slug":"humid-heat-throughout-the-day-rain-brought-relief-in-the-evening-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-145272-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: दिनभर उमस भरी गर्मी.. शाम को बारिश ने दी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: दिनभर उमस भरी गर्मी.. शाम को बारिश ने दी राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पडरौना। शहर का मौसम हर रोज रंग बदल रहा है। शनिवार को दिन में मौसम के दो रंग नजर आए। सुबह से निकली धूप ने लोगों को बेहाल किया तो शाम को हुई बारिश ने उमस से राहत दी। अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।
बुधवार की रात शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार को दिनभर रुक-रुक कर होती रही, लेकिन शुक्रवार की सुबह बारिश नहीं हुई। सुबह से निकली हल्की धूप से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। वहीं, शनिवार को भी सुबह से हल्के बादल छाए रहे। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और काले बादल छाने के साथ दोपहर करीब तीन बूंदाबांदी शुरू होने से मौसम सुहाना हो गया। देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। न्यूनतम पारा 26 डिग्री पर आ गया। दूसरी तरफ हल्की बािरश होने से िकसानों ने भी खुशी जताई है। उनका कहना है िक रुक-रुक हो रही बािरश से खेतों की िसंचाई हो जा रही है।
कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया के मौसम वैज्ञानिक श्रुति वी सिंह ने बताया कि सोमवार तक जिले में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Trending Videos
बुधवार की रात शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार को दिनभर रुक-रुक कर होती रही, लेकिन शुक्रवार की सुबह बारिश नहीं हुई। सुबह से निकली हल्की धूप से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। वहीं, शनिवार को भी सुबह से हल्के बादल छाए रहे। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और काले बादल छाने के साथ दोपहर करीब तीन बूंदाबांदी शुरू होने से मौसम सुहाना हो गया। देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। न्यूनतम पारा 26 डिग्री पर आ गया। दूसरी तरफ हल्की बािरश होने से िकसानों ने भी खुशी जताई है। उनका कहना है िक रुक-रुक हो रही बािरश से खेतों की िसंचाई हो जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया के मौसम वैज्ञानिक श्रुति वी सिंह ने बताया कि सोमवार तक जिले में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है।