{"_id":"655de7c9e3007e37f30b6737","slug":"innocent-child-dies-after-falling-into-pot-of-boiling-kheer-2023-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुशीनगर में हादसा: खौलती खीर के हांडे में गिरने से मासूम की मौत, छठ का चल रहा था भंडारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुशीनगर में हादसा: खौलती खीर के हांडे में गिरने से मासूम की मौत, छठ का चल रहा था भंडारा
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 22 Nov 2023 05:06 PM IST
विज्ञापन
सार
छठ के भंडारे में राहुल की पांच साल की बेटी काव्या अपने बाबा प्रेम सागर के साथ आयोजन में गई थी। जिस जगह पर खीर बन रही थी, उसी के पास प्रेम सागर बैठे थे। बाबा के पास जाते समय काव्या का पैर चूल्हे पर बन रहे खीर के हांडे से लग गया। पैर में जलन हुई तो हड़बड़ा गई और खौलते खीर के हांडे में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई।
काव्या। (फाइल)
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रामपुर बगहा के ओझा टोला में सोमवार रात खौलते खीर के हांडे में गिरने से पांच साल की मासूम काव्या गंभीर रूप से झुलस गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
छठ पूजा के अवसर पर आयोजित भंडारे में खीर बनाई जा रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ। रामकोला के रामपुर बगहा निवासी राहुल ओझा के पड़ोस में छठ पूजा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था। राहुल की पांच साल की बेटी काव्या अपने बाबा प्रेम सागर के साथ आयोजन में गई थी। जिस जगह पर खीर बन रही थी, उसी के पास प्रेम सागर बैठे थे।
बाबा के पास जाते समय काव्या पास में खेल रहे बच्चों को देखने लगी। इसी दौरान उसका पैर चूल्हे पर बन रहे खीर के हांडे से लग गया। पैर में जलन हुई तो हड़बड़ा गई और खौलते खीर के हांडे में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई।
इसे भी पढ़ें: पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की अफवाह, मची अफरा-तफरी
परिवार के लोग उसे सीएचसी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इंस्पेक्टर रामकोला राजू सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
छठ पूजा के अवसर पर आयोजित भंडारे में खीर बनाई जा रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ। रामकोला के रामपुर बगहा निवासी राहुल ओझा के पड़ोस में छठ पूजा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था। राहुल की पांच साल की बेटी काव्या अपने बाबा प्रेम सागर के साथ आयोजन में गई थी। जिस जगह पर खीर बन रही थी, उसी के पास प्रेम सागर बैठे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबा के पास जाते समय काव्या पास में खेल रहे बच्चों को देखने लगी। इसी दौरान उसका पैर चूल्हे पर बन रहे खीर के हांडे से लग गया। पैर में जलन हुई तो हड़बड़ा गई और खौलते खीर के हांडे में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई।
इसे भी पढ़ें: पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की अफवाह, मची अफरा-तफरी
परिवार के लोग उसे सीएचसी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इंस्पेक्टर रामकोला राजू सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
