{"_id":"697e5ed824e0e4e6d90de579","slug":"listening-to-the-ramayana-destroys-sins-uddhav-kushinagar-news-c-205-1-ksh1049-153815-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"रामकथा सुनने से पापों का होता है नाश : उद्धव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रामकथा सुनने से पापों का होता है नाश : उद्धव
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मंसाछापर। विशुनपुरा ब्लॉक के बबुईया हरपुर गांव के मसही में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को कथावाचक ने कहा कि भगवान राम की कथा सुनने से मनुष्यों के पापों का नाश होता है। इसके श्रवण से जीवन के हर कष्ट मिट जाते हैं।
कथावाचक उद्धव नारायण मिश्र ने रामकथा की महिमा का बखान करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम की कथा सुन लेने से ही मनुष्य के जीवन के सारे पाप व दुख खत्म हो जाते हैं। भगवान राम की कथा केवल धार्मिक नहीं, यह व्यक्ति अंदर मानवीय संवेदनाओं का सृजन करती है।
कहा कि जो लोग रामकथा का श्रवण श्रद्धा और भक्ति भाव से करते हैं, उनके जीवन के सभी पाप, दु:ख और संकट दूर हो जाते हैं। यह व्यक्ति के अहंकार, क्रोध और लोभ को खत्म कर धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।कथावाचक ने भगवान राम के जीवन का अनुकरण व आत्मसात कर समाज और परिवार को मजबूत बनाया सकता है। राम कथा सुनने सकारात्मक ऊर्जा का संचार व जीवन में शांति की प्राप्ति होती है।
Trending Videos
कथावाचक उद्धव नारायण मिश्र ने रामकथा की महिमा का बखान करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम की कथा सुन लेने से ही मनुष्य के जीवन के सारे पाप व दुख खत्म हो जाते हैं। भगवान राम की कथा केवल धार्मिक नहीं, यह व्यक्ति अंदर मानवीय संवेदनाओं का सृजन करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि जो लोग रामकथा का श्रवण श्रद्धा और भक्ति भाव से करते हैं, उनके जीवन के सभी पाप, दु:ख और संकट दूर हो जाते हैं। यह व्यक्ति के अहंकार, क्रोध और लोभ को खत्म कर धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।कथावाचक ने भगवान राम के जीवन का अनुकरण व आत्मसात कर समाज और परिवार को मजबूत बनाया सकता है। राम कथा सुनने सकारात्मक ऊर्जा का संचार व जीवन में शांति की प्राप्ति होती है।
