{"_id":"68c5bc1571f8fa7a130270b4","slug":"murder-case-against-four-including-college-manager-kushinagar-news-c-205-1-sgkp1019-145255-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: काॅलेज प्रबंधक समेत चार पर हत्या का केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: काॅलेज प्रबंधक समेत चार पर हत्या का केस
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हाटा। कोतवाली क्षेत्र के संस्कृत विद्या प्रबोधिनी महाविद्यालय में रहने वाले कृष्णा दुबे की हत्या के मामले में पुलिस ने महाविद्यालय के प्रबंधक, उसके बेटे-बहू, प्रधानाचार्य और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
शनिवार को एसपी संतोष मिश्रा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद छात्रों से अलग-अलग पूछताछ की। इसके अलावा कोतवाली में काफी देर तक एसपी जमे रहे। घटना के पर्दाफाश के लिए कसया सीओ के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें लगी हैं। प्रथमदृष्टया पुलिस प्रबंधक से हत्या के तार जोड़कर घटना के तह में जाने का प्रयास कर रही है। दिनभर महाविद्यालय से कोतवाली तक पुलिस की गाड़िया दौड़ती रहीं।
हाटा के वार्ड संख्या दो में संस्कृत विद्या प्रबोधिनी महाविद्यालय में रहने वाले देवरिया जिले के रामपुर दूबे गांव निवासी धनंजय दूबे का बेटा प्रथमा द्वितीय वर्ष (कक्षा सात) का छात्र कृष्णा दूबे (11) की हत्या शुक्रवार की रात की गई। महाविद्यालय के जिम्मेदारों ने इसे आत्महत्या बताते हुए परिजनों को सूचना दी थी। सूचना पर महाविद्यालय पहुंचे परिजनों को वहां के हालात संदिग्ध दिखे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र की गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई।
दाह संस्कार के बाद परिजन शनिवार को हाटा कोतवाली पहुंचे। कृष्णा के पिता धनंजय दूबे ने महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभुनाथ पांडेय, उसके बेटे शिव पांडेय, बहू रिमझिम पांडेय और प्रधानाचार्य अवधेश कुमार द्विवेदी के खिलाफ बेटे की हत्या करने का का आरोप लगाया और तहरीर दी। पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पिता का आरोप है कि हत्या की घटना को छिपाने के लिए आरोपी आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की गई। प्रबंधक, प्रधानाचार्य और उनके परिवार के लोग बच्चों से घर के निजी कार्य करवाते थे। कोई बच्चा कार्य करने से मना करता था तो उसकी पिटाई करते थे।
आराेप है कि यह बात घटना के दो दिन पूर्व कृष्णा ने अपनी दादी को फोन कर बताया था। उससे परिजनों से यहां से घर बुलाने की बात भी कही थी। पुलिस ने प्रबंधक, उसके बेटे और प्रधानाचार्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के दूसरे दिन पहुंचे एसपी करीब दो घंटे तक जमे रहे। घटना के बाद बाकी छात्रों के परिजन पहुंच गए थे।
पुलिस ने सभी को महाविद्यालय कैंपस में रहने को कहा था। पूरी रात परिजन बच्चों को लेकर रहे। एसपी ने छात्रों से पूछताछ की और इसके बाद छह को छोड़कर बाकी अभिभावक बच्चों को लेकर चले गए।

Trending Videos
शनिवार को एसपी संतोष मिश्रा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद छात्रों से अलग-अलग पूछताछ की। इसके अलावा कोतवाली में काफी देर तक एसपी जमे रहे। घटना के पर्दाफाश के लिए कसया सीओ के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें लगी हैं। प्रथमदृष्टया पुलिस प्रबंधक से हत्या के तार जोड़कर घटना के तह में जाने का प्रयास कर रही है। दिनभर महाविद्यालय से कोतवाली तक पुलिस की गाड़िया दौड़ती रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाटा के वार्ड संख्या दो में संस्कृत विद्या प्रबोधिनी महाविद्यालय में रहने वाले देवरिया जिले के रामपुर दूबे गांव निवासी धनंजय दूबे का बेटा प्रथमा द्वितीय वर्ष (कक्षा सात) का छात्र कृष्णा दूबे (11) की हत्या शुक्रवार की रात की गई। महाविद्यालय के जिम्मेदारों ने इसे आत्महत्या बताते हुए परिजनों को सूचना दी थी। सूचना पर महाविद्यालय पहुंचे परिजनों को वहां के हालात संदिग्ध दिखे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र की गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई।
दाह संस्कार के बाद परिजन शनिवार को हाटा कोतवाली पहुंचे। कृष्णा के पिता धनंजय दूबे ने महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभुनाथ पांडेय, उसके बेटे शिव पांडेय, बहू रिमझिम पांडेय और प्रधानाचार्य अवधेश कुमार द्विवेदी के खिलाफ बेटे की हत्या करने का का आरोप लगाया और तहरीर दी। पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पिता का आरोप है कि हत्या की घटना को छिपाने के लिए आरोपी आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की गई। प्रबंधक, प्रधानाचार्य और उनके परिवार के लोग बच्चों से घर के निजी कार्य करवाते थे। कोई बच्चा कार्य करने से मना करता था तो उसकी पिटाई करते थे।
आराेप है कि यह बात घटना के दो दिन पूर्व कृष्णा ने अपनी दादी को फोन कर बताया था। उससे परिजनों से यहां से घर बुलाने की बात भी कही थी। पुलिस ने प्रबंधक, उसके बेटे और प्रधानाचार्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के दूसरे दिन पहुंचे एसपी करीब दो घंटे तक जमे रहे। घटना के बाद बाकी छात्रों के परिजन पहुंच गए थे।
पुलिस ने सभी को महाविद्यालय कैंपस में रहने को कहा था। पूरी रात परिजन बच्चों को लेकर रहे। एसपी ने छात्रों से पूछताछ की और इसके बाद छह को छोड़कर बाकी अभिभावक बच्चों को लेकर चले गए।