{"_id":"69615b8634469c369305b11b","slug":"sariswa-won-the-cricket-match-by-defeating-pipra-rajab-kushinagar-news-c-205-1-ksh1049-152401-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: सरिसवा ने पिपरा रजब को हराकर क्रिकेट मैच जीता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: सरिसवा ने पिपरा रजब को हराकर क्रिकेट मैच जीता
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोडरिया। क्षेत्र के शाहपुर उच्चकी पट्टी में एसपीएल प्रीमियम लीग सीजन तीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को पिपरा रजब और सरिसवा की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इसमें सिरसवा की टीम ने मैच जीता। शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकुमार गौतम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टॉस जीतकर पिपरा रजब की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिरसवा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 230 रन बनाए। जवाब में मैदान पर उतरी पिपरा रजब की टीम बल्लेबाज इकबाल ने 46 रनों की साझेदारी की। आकाश ने 45 रन बनाए। अवधेश बाबा ने नाबाद रहते हुए 39 रनों की शानदार पारी खेली। खजानती को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending Videos
टॉस जीतकर पिपरा रजब की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिरसवा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 230 रन बनाए। जवाब में मैदान पर उतरी पिपरा रजब की टीम बल्लेबाज इकबाल ने 46 रनों की साझेदारी की। आकाश ने 45 रन बनाए। अवधेश बाबा ने नाबाद रहते हुए 39 रनों की शानदार पारी खेली। खजानती को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन