{"_id":"69728d1e86a6eb581e01dfed","slug":"shops-remained-closed-due-to-rumors-of-a-raid-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-153339-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: छापेमारी की चर्चा से बंद रहीं दुकानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: छापेमारी की चर्चा से बंद रहीं दुकानें
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नेबुआ नौरंगिया। स्थानीय थाना क्षेत्र में जीएसटी टीम की संभावित छापेमारी की चर्चा से शनिवार को व्यापारियों में अफरातफरी रही। हार्डवेयर, आभूषण, किराना सहित छोटे व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं, जिससे कई इलाकों के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
कोटवा ढोलहा, सेखुई चौराहा, बिहारी छपरा, रायपुर, क्रांति चौराहा, खजूरी बाजार और पडडी मेहंदी समेत आसपास के क्षेत्रों में अधिकांश दुकानें बंद नजर आईं। खासकर सर्राफा और किराना कारोबार से जुड़े व्यापारियों में अधिक डर देखा गया। उपभोक्ताओं को खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
कोटवा ढोलहा, सेखुई चौराहा, बिहारी छपरा, रायपुर, क्रांति चौराहा, खजूरी बाजार और पडडी मेहंदी समेत आसपास के क्षेत्रों में अधिकांश दुकानें बंद नजर आईं। खासकर सर्राफा और किराना कारोबार से जुड़े व्यापारियों में अधिक डर देखा गया। उपभोक्ताओं को खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
