{"_id":"62c08b5e2b4b9a7e561ef96f","slug":"the-firearm-was-waved-for-refusing-to-dance-with-the-dancer-kushinagar-news-gkp44241307","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP NEWS: नर्तकी के साथ नाचने से मना करने पर लहराया तमंचा, कपड़े फाड़ने का भी आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP NEWS: नर्तकी के साथ नाचने से मना करने पर लहराया तमंचा, कपड़े फाड़ने का भी आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sun, 03 Jul 2022 07:44 AM IST
विज्ञापन
सार
चौकी इंचार्ज समउर प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में हैं। तमंचा लहराने वाले युवक की तलाश की जा रही है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुशीनगर जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात बरात में नर्तकी के साथ नाचने से मना करने पर एक युवक ने उत्पात मचाया। पिकअप पर चढ़कर उसने नर्तकी से बदसलूकी की। लोगों ने विरोध जताया तो तमंचा लहराने लगा।
आरोप है कि युवक ने नर्तकी के कपड़े भी फाड़ दिए। आर्केस्ट्रा संचालक की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गंगुआ मठिया गांव में बरात आई थी। पिकअप पर आर्केस्ट्रा डांस चल रहा था।
आसपास गांव के कुछ युवक पिकअप पर चढ़कर डांस करने लगे। इस दौरान एक युवक ने नर्तकी के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। आर्केस्ट्रा संचालक ने विरोध किया तो एक अन्य युवक आ गया। वह तमंचा लहराने लगा।
वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया तो युवक भाग गए। इस संबंध में चौकी इंचार्ज समउर प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में हैं। तमंचा लहराने वाले युवक की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
आरोप है कि युवक ने नर्तकी के कपड़े भी फाड़ दिए। आर्केस्ट्रा संचालक की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गंगुआ मठिया गांव में बरात आई थी। पिकअप पर आर्केस्ट्रा डांस चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास गांव के कुछ युवक पिकअप पर चढ़कर डांस करने लगे। इस दौरान एक युवक ने नर्तकी के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। आर्केस्ट्रा संचालक ने विरोध किया तो एक अन्य युवक आ गया। वह तमंचा लहराने लगा।
वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया तो युवक भाग गए। इस संबंध में चौकी इंचार्ज समउर प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में हैं। तमंचा लहराने वाले युवक की तलाश की जा रही है।