{"_id":"6952df847fad44664804fd0c","slug":"the-mp-sports-festival-concluded-with-593-players-receiving-awards-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-151709-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: सांसद खेल महोत्सव का समान, पुरस्कृत किए गए 593 खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: सांसद खेल महोत्सव का समान, पुरस्कृत किए गए 593 खिलाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। जिला स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता टीम के प्रतिभागियों के अलावा एकल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 593 खिलाड़ियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
सांसद खेल महोत्सव के अंतिम दिन वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इसमें खड्डी की टीम को दो अंक से पराजित कर पडरौना की टीम विजेता घोषित हुई। समापन कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है। गांव के खिलाड़ियों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर कर राष्ट्रीय स्तर पर लाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ है।
इस तरह के आयोजन आगे भी होता रहेगा। इसके बाद सांसद और सदर विधायक मनीष जायसवाल, हाटा विधायक मोहन वर्मा, डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी केशव कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दुगेश राय ने फुटबाल, बाॅक्सिंग, कुश्ती, कबड्डी, हाॅकी, भारोत्तोलन, जूडो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वालीबाल आदि खेल के 593 खिलाड़ियों को ट्राॅफी, मेडल और खेल प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। अंत में क्रीडाधिकारी रवि कुमार निषाद ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
Trending Videos
सांसद खेल महोत्सव के अंतिम दिन वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इसमें खड्डी की टीम को दो अंक से पराजित कर पडरौना की टीम विजेता घोषित हुई। समापन कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है। गांव के खिलाड़ियों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर कर राष्ट्रीय स्तर पर लाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस तरह के आयोजन आगे भी होता रहेगा। इसके बाद सांसद और सदर विधायक मनीष जायसवाल, हाटा विधायक मोहन वर्मा, डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी केशव कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दुगेश राय ने फुटबाल, बाॅक्सिंग, कुश्ती, कबड्डी, हाॅकी, भारोत्तोलन, जूडो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वालीबाल आदि खेल के 593 खिलाड़ियों को ट्राॅफी, मेडल और खेल प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। अंत में क्रीडाधिकारी रवि कुमार निषाद ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
