{"_id":"6952dfb0cbdef360470f67f1","slug":"the-teams-from-deoria-and-hetimpur-emerged-as-the-winners-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-151710-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: देवरिया और हेतिमपुर की टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: देवरिया और हेतिमपुर की टीम बनी विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मथौली। किसान इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित मथौली क्रिकेट कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन देवरिया और हाटा की टीम के बीच मुकाबला हुआ। इसमें देवरिया की टीम विजेता घोषित हुई।
मुख्य अतिथि अजय लोहिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। सबसे पहले हेतिमपुर व पंद्रह मिल की टीम के बीच शुरू हुए मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंद्रह मिल की टीम ने 10 ओवरो में 120 रन बनाए। इसके जवाब में खेलने उतरी हेतिमपुर की टीम 10 ओवर में 121 रन बनाकर विजेता घोषित हुई। इसी तरह दूसरी पाली के मैच में देवरिया और हाटा की टीम आमने-सामने हुईं।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हाटा की टीम ने 10 ओवर में 116 रन बनाए। इसके जबाब में खेलने उतरी टीम देवरिया की टीम ने 10 ओवर में 117 रन बनाकर विजेता घोषित हुई। मैच में अंपायरिंग सुनील मद्धेशिया व अखिलेश मोर्या और कमेंट्री प्रिंस मद्धेशिया ने किया। इस दौरान रविंद्र सैनी, प्रिंस जायसवाल, बृजेश उपाध्याय, राविन सिंह, मनीष सिंह, अमन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्य अतिथि अजय लोहिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। सबसे पहले हेतिमपुर व पंद्रह मिल की टीम के बीच शुरू हुए मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंद्रह मिल की टीम ने 10 ओवरो में 120 रन बनाए। इसके जवाब में खेलने उतरी हेतिमपुर की टीम 10 ओवर में 121 रन बनाकर विजेता घोषित हुई। इसी तरह दूसरी पाली के मैच में देवरिया और हाटा की टीम आमने-सामने हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हाटा की टीम ने 10 ओवर में 116 रन बनाए। इसके जबाब में खेलने उतरी टीम देवरिया की टीम ने 10 ओवर में 117 रन बनाकर विजेता घोषित हुई। मैच में अंपायरिंग सुनील मद्धेशिया व अखिलेश मोर्या और कमेंट्री प्रिंस मद्धेशिया ने किया। इस दौरान रविंद्र सैनी, प्रिंस जायसवाल, बृजेश उपाध्याय, राविन सिंह, मनीष सिंह, अमन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
