{"_id":"696946bd211b877572084c03","slug":"vineet-received-the-safety-star-of-the-month-award-for-his-outstanding-work-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-152817-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: उत्कृष्ट कार्य के लिए विनीत को सेफ्टी स्टार आफ द मंथ अवार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: उत्कृष्ट कार्य के लिए विनीत को सेफ्टी स्टार आफ द मंथ अवार्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
तमकुहीरोड। तरयासुजान रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारी विनीत पाल को संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने उन्हें बुधवार को मुख्यालय के सभागार में सेफ्टी स्टार आफ दि मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया। महाप्रबंधक ने उन्हें नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
तरयासुजान रेलवे स्टेशन पर विनीत पाल ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत हैं। उन पर ट्रैक सुरक्षा की जिम्मेदारी है। वे पांच अक्तूबर 2025 को ट्रैक संरक्षा की पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि तरयासुजान-तमकुहीरोड स्टेशन के बीच किमी 57/0 से किमी 61/0 के मध्य का रेल ट्रैक अत्यधिक वर्षा के कारण कटा है। इससे ट्रेन की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
उन्होंने तत्काल ट्रैक की सुरक्षा करते हुए थावे से कप्तानगंज जाने वाली 55115 पैसेंजर ट्रेन को तरयासुजान में ही रोकवा कर रेलवे के जेई को सूचना दी। वहां जरूरी सुरक्षात्मक कार्य के बाद ट्रेन को सुरक्षित ढंग से पास कराया। उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने अन्य रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को मुख्यालय के सभागार में उन्हें सेफ्टी स्टार आफ दि मंथ घोषित करते हुए सम्मानित किया।
Trending Videos
तरयासुजान रेलवे स्टेशन पर विनीत पाल ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत हैं। उन पर ट्रैक सुरक्षा की जिम्मेदारी है। वे पांच अक्तूबर 2025 को ट्रैक संरक्षा की पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि तरयासुजान-तमकुहीरोड स्टेशन के बीच किमी 57/0 से किमी 61/0 के मध्य का रेल ट्रैक अत्यधिक वर्षा के कारण कटा है। इससे ट्रेन की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने तत्काल ट्रैक की सुरक्षा करते हुए थावे से कप्तानगंज जाने वाली 55115 पैसेंजर ट्रेन को तरयासुजान में ही रोकवा कर रेलवे के जेई को सूचना दी। वहां जरूरी सुरक्षात्मक कार्य के बाद ट्रेन को सुरक्षित ढंग से पास कराया। उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने अन्य रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को मुख्यालय के सभागार में उन्हें सेफ्टी स्टार आफ दि मंथ घोषित करते हुए सम्मानित किया।
