{"_id":"6949833e4c94960ea000cc52","slug":"a-pickpocket-stole-money-from-a-farmer-standing-in-line-for-fertilizer-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-164201-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: खाद के लिए कतार में लगे किसान की जेब से रुपये ले उड़ा उचक्का","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: खाद के लिए कतार में लगे किसान की जेब से रुपये ले उड़ा उचक्का
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महेवागंज। यूरिया की मारामारी किसानों पर भरी पड़ रही है। सोमवार को एक केंद्र पर खाद लेने के लिए लाइन में लगे किसान की जेब से कोई उचक्का नकदी ले उड़ा।
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव करसौर निवासी नरेंद्रकुमार यादव ने बताया कि सोमवार सुबह यूरिया लेने के लिए वह कस्बे के एक केंद्र पर गए थे। केंद्र पर भीड़ लगी थी। वह भी लाइन में लग गए। थोड़ी देर बाद जब वह काउंटर पर पहुंचे और रुपये देने के लिए जेब में हाथ डाला तो पॉकेट में रुपये न देख उनके होश उड़ गए।
बताया कि भीड़ में ही कोई उचक्का जेब से चार हजार रुपये ले उड़ा। भुक्तभोगी ने किसी परिचित से रुपये उधार लिए, तब खाद ली। साथ ही पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। चौकी पुलिस ने मौका मुआयना करने पहुंची। केंद्र के सीसी कैमरे बंद मिले। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संवाद
Trending Videos
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव करसौर निवासी नरेंद्रकुमार यादव ने बताया कि सोमवार सुबह यूरिया लेने के लिए वह कस्बे के एक केंद्र पर गए थे। केंद्र पर भीड़ लगी थी। वह भी लाइन में लग गए। थोड़ी देर बाद जब वह काउंटर पर पहुंचे और रुपये देने के लिए जेब में हाथ डाला तो पॉकेट में रुपये न देख उनके होश उड़ गए।
बताया कि भीड़ में ही कोई उचक्का जेब से चार हजार रुपये ले उड़ा। भुक्तभोगी ने किसी परिचित से रुपये उधार लिए, तब खाद ली। साथ ही पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। चौकी पुलिस ने मौका मुआयना करने पहुंची। केंद्र के सीसी कैमरे बंद मिले। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
