सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   A unique tourism fair will be organized in Dudhwa in November

Lakhimpur Kheri News: नवंबर में दुधवा में सजेगा अनूठा पर्यटन मेला

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
A unique tourism fair will be organized in Dudhwa in November
loader
Trending Videos
लखीमपुर खीरी। आगामी नवंबर माह में दुधवा टाइगर रिजर्व में साल के वनों की प्राकृतिक और वहां आसपास निवास करने वाली थारू जनजाति की सांस्कृतिक धरोहर के बीच अनूठा पर्यटन मेला सजेगा।
Trending Videos

दुधवा महोत्सव के नाम से तीन दिन के इस भव्य आयोजन कराने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित होने वाला यह प्रदेश का पहला आवासीय सांस्कृतिक एवं वन्यजीव महोत्सव है। ये महोत्सव न सिर्फ प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और जैविक समृद्धि का उत्सव होगा, बल्कि यह पर्यटकों को जंगल की गोद में प्रकृति से जुड़ने और थारू संस्कृति को करीब से जानने का मौका भी देगा। इसको लेकर पर्यटन विभाग समेत दुधवा प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


दो हजार से अधिक पर्यटक महोत्सव में होंगे शामिल
शासन ने दुधवा महोत्सव की जो योजना बनाई है, उसके अनुसार इसमें दो हजार से अधिक पर्यटक शामिल होंगे। महोत्सव का केंद्र सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक दृश्य, ग्रामीण पर्यटन, थारू जनजाति की विरासत, उनका खानपान, हस्तशिल्प, औषधीय ज्ञान और जीवनशैली रहेगा। महोत्सव में शामिल होने वाले पर्यटकों को कैंपिंग की भी सुविधा मिलगी। इसके लिए तीन श्रेणियों में 200 से अधिक टेंट स्थापित किए जाएंगे। वहीं स्थानीय थारू परिवारों के साथ होमस्टे की भी सुविधा दी जाएगी।

जंगल सफारी करेंगे पर्यटक, जानी-मानी हस्तियों की प्रस्तुतियों से बंधेगा समां

दुधवा महोत्सव में आने वाले पर्यटक वन्यजीव सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। इतना ही नहीं महोत्सव में देश की जानी मानी हस्तियां शास्त्रीय, लोक और ग्लोबल बीट्स समेत अन्य प्रस्तुतियां देंगी। इसे तीन हिस्से में विभाजित किया गया है। इसमें मेन स्टेज, टेक्नो स्टेज और फोटोग्राफी एंड लाइफ स्टाइल जोन शामिल हैं। ये मंच न सिर्फ संगीत प्रेमियों और युवाओं को लुभाएंगे, बल्कि प्रकृति, फोटोग्राफी और जीवनशैली के शौकीनों को भी एक यादगार अनुभव प्रदान करेंगे।


मेन स्टेज पर यह कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति


शुभा मुद्गल, कैलाश खेर, रिषभ शर्मा, डॉन भट्ट, ब्रोडा वी, गिनी सुजॉन, कौशिकी चक्रवर्ती, गिनी सुज़ॉन, परेश पहुजा, राम संपत।

टेक्नो स्टेज पर ये कलाकार बिखेरेंगे डीजे का जादू


न्यूक्लिया, एन्यासा, अनीश सूद वेदांग, पैराडॉक्स, जैजी बी क्रैटेक्स, टिएस्टो, मा फैजा संबाता, करण कंचन।


फोटोग्राफी और लाइफ स्टाइल

आरज़ू खुराना, सुधीर शिवराम, श्वेतांबरी शेट्टी, बानी जे, शेनाज़ ट्रेज़री, उज्ज्वल दुबे।


सरकार ब्रांडिंग से मजबूत करेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था

प्रदेश सरकार की दुधवा महोत्सव के जरिए ब्रांडेड मर्चेंडाइज जैसे मग्स, टी-शर्ट्स, जैकेट्स और हेलमेट्स लॉन्च करने की योजना है। इन पर वन्यजीव चित्र और स्लोगन अंकित होंगे। यह स्थानीय हस्तशिल्प और कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ आय का भी माध्यम होगा।

-----------------------

दुधवा महोत्सव का आयोजन प्रदेश के पर्यटन विभाग की ओर से किया जाएगा। तीन दिन होने वाले इस महोत्सव की पूरी योजना बन चुकी है। दुधवा प्रशासन इसमें सक्रिय भागीदारी करते हुए पूरा सहयोग रखेगा।

डॉ. एच राजामोहन, एफडी दुधवा टाइगर रिजर्व
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed