{"_id":"681cf6addb59cc7fa30ee62a","slug":"bike-collides-with-tractor-trolley-teenager-dies-two-injured-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-145418-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: ट्रैक्टर ट्राॅली से टकराई बाइक, किशोर की मौत, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: ट्रैक्टर ट्राॅली से टकराई बाइक, किशोर की मौत, दो घायल
विज्ञापन


Trending Videos
महेवागंज / फूलबेहड़। बुधवार देर रात लखीमपुर-मार्ग के सैदापुर चौराहे के पास तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर ट्राॅली में पीछे से टकरा गई। हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी मुन्नालाल का 16 वर्षीय पुत्र चंद्र मोहन, हरिशंकर का 23 वर्षीय पुत्र तिरवेश और इतवारी का 25 वर्षीय पुत्र जगमोहन लखीमपुर शहर में किसी शादी समारोह में गए थे। तीनों एक ही बाइक से बुधवार देर रात वापस घर जा रहे थे।
सैदापुर चौराहे के पास ट्रैक्टर ट्राॅली में पीछे से बाइक टकरा गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने चंद्रमोहन को मृत घोषित कर दिया। वहीं तिरवेश और जगमोहन को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ अवधराज सिंह सेंगर ने बताया बाइक ट्रैक्टर ट्राॅली में पीछे से टकराई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे, शराब भी पी रखी थी। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्राॅली कब्जे में ले ली गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी मुन्नालाल का 16 वर्षीय पुत्र चंद्र मोहन, हरिशंकर का 23 वर्षीय पुत्र तिरवेश और इतवारी का 25 वर्षीय पुत्र जगमोहन लखीमपुर शहर में किसी शादी समारोह में गए थे। तीनों एक ही बाइक से बुधवार देर रात वापस घर जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सैदापुर चौराहे के पास ट्रैक्टर ट्राॅली में पीछे से बाइक टकरा गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने चंद्रमोहन को मृत घोषित कर दिया। वहीं तिरवेश और जगमोहन को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ अवधराज सिंह सेंगर ने बताया बाइक ट्रैक्टर ट्राॅली में पीछे से टकराई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे, शराब भी पी रखी थी। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्राॅली कब्जे में ले ली गई है।